Logo
Land for Job Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) 'नौकरी के बदले जमीन' केस में लालू प्रसाद से पूछताछ करेगी। बुधवार (19 मार्च) सुबह 11 बजे लालू अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना स्थित ED ऑफिस पहुंचे। RJD समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं।   

Land for Job Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) 'नौकरी के बदले जमीन' केस में लालू प्रसाद से पूछताछ करेगी। बुधवार (19 मार्च) सुबह 11 बजे लालू अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना स्थित ED ऑफिस पहुंचे। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समर्थकों ने लालू यादव की गाड़ी को घेर लिया। ईडी ऑफिस के बाहर समर्थकों की भीड़ है। समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं।  एक दिन पहले मंगलवार (18 मार्च) को ED ने लालू की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव से 4 घंटे तक पूछताछ की थी।

अलग-अलग कमरों में 4 घंटे पूछताछ 
बता दें कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप को मंगलवार को ED ने बुलाया था।  पटना स्थित ED दफ्तर में राबड़ी और तेज प्रताप से 4 घंटे तक पूछताछ की गई।  ED ने दोनों से अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान ED ऑफिस के बाहर RJD नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी होती रही। 

ईडी ने राबड़ी से ये सवाल पूछे...  

  • दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे लिया गया?
  • पटना के सगुना मोड़ वाले अपार्टमेंट की जमीन कैसे खरीदी गई?
  • इन संपत्तियों की खरीद के लिए पैसे कहां से आया?
  • आपके नाम से जो जमीन है, वो कैसे अर्जित की गई है?
  • जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई, उनको आप कैसे जानती हैं?
  • आप उन लोगों से पहली बार कब मिलीं, जिन्हें रेलवे में नौकरियां दी गईं?
  • रेलवे में नौकरी पाने वाले लोग आपके संपर्क में कैसे आए?
  • राबड़ी देवी ने ज्यादातर सवालों का जवाब साफ-साफ नहीं दिया। 

जितना तंग करोगे हम मजबूत होंगे 
तेजस्वी यादव ने केंद्र और जांच एजेंसियों पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि BJP की सारी टीमों का काम अब सिर्फ बिहार में है। वो बुलाते हैं हम लोग जाते हैं। कुछ होना जाना नहीं है। मैं राजनीति में नहीं होता तो कोई केस नहीं होता। इससे हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता। जितना ये लोग तंग करेंगे, हम उतने मजबूत होंगे।

लैंड फॉर जॉब स्कैम क्या है? 
आरोप है कि लालू यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लैंड फॉर जॉब घोटाला किया। रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू यादव ने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई। मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जोन में जमीनों के बदले नौकरियां दी गईं। लालू के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख में हासिल की। कम पैसों में जमीन लेने के बाद ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया। 

कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था
मामले में सीबीआई ने कोर्ट में लालू यादव सहित 78 के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। CBI ने बताया था कि, 'हमने कोर्ट से रेलवे बोर्ड के अधिकारी आर के महाजन के खिलाफ केस की अनुमति ले ली है। उनके खिलाफ गवाहों की लिस्ट भी तैयार है। अदालत ने इस पर फैसला सुरक्षित रखा था। विशेष जज विशाल गोगने को उसी दिन निर्णय देना था, लेकिन सीबीआई की ओर से कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण देने के बाद सुनवाई टाल दी गई थी।

लालू और तेजस्वी से 10 घंटे चली पूछताछ 
लैंड फॉर जॉब्स केस में 20 जनवरी 2024 को ED की दिल्ली और पटना टीम ने लालू और तेजस्वी से 10 घंटे तक पूछताछ की थी। लालू ने ज्यादातर जवाब हां या ना में ही दिए थे। 30 जनवरी को तेजस्वी से 11 घंटे तक पूछताछ चली थी।

कोर्ट से मिली जमानत 
लैंड फॉर जॉब केस में 11 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव सुनवाई के दौरान कोर्ट पहुंचे थे। सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

5379487