Logo
List of Indian Prime Minister: नरेन्द्र मोदी भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। यहां देखें 1947-2024 तक भारत के सभी प्रधानमंत्रियों (Prime Minister) की लिस्ट।

List of Prime Minister: नरेन्द्र मोदी ने रविवार 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले और सबसे लंबे समय रहने वाले प्रधानमंत्री रहे, नरेंद्र मोदी भी तीन बार पीएम पद की शपथ ले चुके हैं। बता दें, इससे पहले पंडित नेहरू ने तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

मोदी लगातार दो कार्यकाल पूरा करने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री हैं, साथ ही भारत के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लगातार दो कार्यकाल पूरा किया है। यहां देखें 1947-2024 तक भारत के सभी प्रधानमंत्रियों (पीएम) की लिस्ट...

क्रमांक पीएम का नाम जन्म-मृत कार्यकाल की अवधि

1.

जवाहर लाल नेहरू (1889-1964) 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक (16 वर्ष, 286 दिन)

2.

गुलजारीलाल नंदा (अभिनय) (1898-1998) 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक, 13 दिन

3.

लाल बहादुर शास्त्री (1904-1966) 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक, (1 वर्ष, 216 दिन)

4.

गुलजारी लाल नंदा (1898-1998) 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक (13 दिन)

5.

इंदिरा गांधी (1917-1984) 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक (11 वर्ष, 59 दिन)

6.

मोरारजी देसाई (1896-1995) 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक (2 वर्ष, 126 दिन)

7.

चरण सिंह (1902-1987) 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक (170 दिन)

8.

इंदिरा गांधी (1917-1984) 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक (4 वर्ष, 291 दिन)

9.

राजीव गांधी (1944-1991) 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक(5 वर्ष, 32 दिन)

10.

वीपी सिंह (1931-2008) 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 तक (343 दिन)

11.

चन्द्रशेखर (1927-2007) 10 नवम्बर 1990 से 21 जून 1991 तक (223 दिन)

12.

पी. वी. नरसिम्हा राव (1921-2004) 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक (4 वर्ष, 330 दिन)

13.

अटल बिहारी वाजपेयी (1924- 2018) 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक (16 दिन)

14.

एच. डी. देवेगौड़ा (जन्म 1933) 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक(324 दिन)

15.

इंद्र कुमार गुजराल (1919-2012) 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 (332 दिन)

16.

अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018) 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक (6 वर्ष, 64 दिन)

17.

मनमोहन सिंह (जन्म 1932) 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक(10 वर्ष, 4 दिन)

18.

नरेंद्र मोदी (जन्म 1950) 26 मई 2014 - 2019

19.

नरेंद्र मोदी (जन्म 1950) 30 मई 2019-2024

20.

नरेंद्र मोदी (जन्म 1950) 9 जून, 2024-वर्तमान

 

jindal steel jindal logo
5379487