Maharashtra CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान आज खत्म होने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) यह साफ कर दिया है कि बिहार मॉडल महाराष्ट्र लागू नहीं होगा। BJP ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर अड़ी नजर आ रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि महाराष्ट्र में बिहार मॉडल लागू नहीं होगा। यानी की साफ है कि जिस तरह बीजेपी ने बिहार में जेडीयू के पास कम सीटें होने के बाद भी सीएम का पद दिया था, वैसा कुछ महाराष्ट्र में नहीं हाेगा।
बीजेपी ने बताया क्यों लागू नहीं होगा बिहार मॉडल
प्रेम शुक्ला ने कहा कि बिहारी में नीतीश कुमार को सीएम बनाने का ऐलान चुनाव से पहले ही कर दिया गया था। महाराष्ट्र में शिवसेना को लेकर ऐसी कोई कमिटमेंट नहीं किया गया था। दूसरी बात ये कि बीजेपी ने बिहार में जेडीयू के साथ गठबंधन इस मकसद से किया था कि राज्य में BJP की पैठ मजबूत हो सके। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया। इसलिए महाराष्ट्र में बिहार मॉडल को दोहराने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
महायुति में नहीं बन पाई है सहमति
महायुति (NDA) गठबंधन में मुख्यमंत्री पद पर सहमति अभी तक नहीं बन पाई है। यही वजह है कि राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। बता दें कि मंगलवार(26 नवंबर) को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया। इसलिए राज्य में कार्यवाहक सीएम का होना बेहद जरूरी था। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की नौबत आ जाती।
शिवसेना और बीजेपी में बातचीत जारी
महायुति गठबंधन के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन जारी है। शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने कहा कि जनता की भावना है कि शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए रखा जाना चाहिए । हालांकि, साथ-साथ यह भी कहा कि अंतिम फैसला बीजेपी आलाकमान पर निर्भर करता है। बीजेपी ने संकेत दिया है कि मुख्यमंत्री का पद उसके पास ही रहेगा। शिंदे के पक्ष में दबाव बनाने की कोशिश केंद्रीय नेतृत्व को रास नहीं आया।
फडणवीस का पलड़ा भारी
महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी को 132 सीटें मिलीं हैं, जबकि शिवसेना के शिंदे गुट को 57 और अजित पवार की NCP को 41 सीटें मिलीं हैं। चूंकि बीजेपी के खाते देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार बना दिया है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है, हालांकि पार्टी ने इसे अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं किया है।
ये भी पढें: महाराष्ट्र: नाना पटोले का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा; विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी ली
बैठक के बाद होगा ऐलान
आज शाम देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बैठक होगी। शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान लिया जाएगा। मीडिया को इसकी जानकारी दी जाएगी।उम्मीद है कि आज रात तक मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा।