Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (29 दिसंबर) को साल के आखिरी और 'मन की बात' के 117वें एपिसोड में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस साल के नौवें एपिसोड में पीएम ने महाकुंभ, WAVES समिट और बस्तर ओलंपिक जैसे विषयों पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ नफरत और विभाजन को मिटाने का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से इस आयोजन से प्रेरणा लेने की अपील भी की। पीएम मोदी ने संविधान दिवस और कालाहांडी की सब्जी क्रांति जैसे प्रयासों की भी सराहना की।
महाकुंभ देता है एकता और समर्पण का संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ समाज के लिए संकल्प लेने का मौका है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में पहली बार AI चैटबॉट की मदद ली जाएगी। यह चैटबॉट 11 भाषाओं में जानकारी देगा और टेक्स्ट या वॉयस के माध्यम से मदद करेगा। पीएम ने लोगों से अपील की कि महाकुंभ में शामिल होकर समाज में नफरत और विभाजन को खत्म करने का संकल्प लें।
#MannKiBaat ||अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा : प्रधानमंत्री @narendramodi @PMOIndia @mannkibaat pic.twitter.com/ujE9TnsK7R
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 29, 2024
यहां सुनें 'मन की बात' का 117वां एपिसोड:
This month's #MannKiBaat covers a wide range of topics that will interest you. Do listen! https://t.co/NP97ZuvP5z
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2024
WAVES समिट का किया जिक्र
पीएम मोदी ने पहली बार देश में होने वाले 'वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट' (WAVES) का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। यह समिट दावोस की तर्ज पर होगा। इस कार्यक्रम में दुनियाभर से मीडिया और मनोरंजन जगत के दिग्गज भारत आएंगे।
#MannKiBaat || | भारत की creative talent को दुनिया के सामने रखने का एक बहुत बड़ा अवसर आ रहा है | अगले साल हमारे देश में पहली बार World Audio Visual Entertainment Summit यानि WAVES summit का आयोजन होने वाला है : प्रधानमंत्री @narendramodi @PMOIndia @mannkibaat pic.twitter.com/39DKq3y798
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 29, 2024
बस्तर ओलंपिक की तारीफ की
पीएम मोदी ने मन की बात में बस्तर ओलंपिक की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि यह एक अनोखा आयोजन है। पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर, कभी माओवादी हिंसा का गवाह था, लेकिन अब खेलों के जरिए नई पहचान बना रहा है। इस आयोजन का शुभंकर 'वन भैंसा' और 'पहाड़ी मैना' है। बस्तर ओलंपिक क्षेत्रीय संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने का प्रतीक बन गया है।
#MannKiBaat || पहली ही बार में बस्तर Olympic में 7 जिलों के एक लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया है | यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है – यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरव-गाथा है : प्रधानमंत्री @narendramodi @PMOIndia @mannkibaat pic.twitter.com/CmA0cfNwaj
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 29, 2024
कालाहांडी की सब्जी क्रांति का भी किया जिक्र
पीएम ने ओडिशा के कालाहांडी की सब्जी क्रांति की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि यह क्रांति 10 किसानों के एक छोटे समूह से शुरू हुई थी। आज 200 से ज्यादा किसान इसमें शामिल हैं। 45 महिलाएं भी इस क्रांति का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'किसान उत्पाद संघ' के जरिए किसानों के सफलता की यह कहानी प्रेरणा देने वाली है।
#MannKiBaat || https://t.co/V40K7Hw6Zi नाम से एक खास website पर आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना video upload कर सकते हैं : प्रधानमंत्री @narendramodi
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) December 29, 2024
अभी जुड़े : https://t.co/sgVpeXEYO0……@PMOIndia @mannkibaat pic.twitter.com/3HB5bWQAzj
संविधान दिवस पर नागरिकों से अपील
पीएम मोदी ने संविधान दिवस पर नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और इससे जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने 'constitution75.com' वेबसाइट का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नागरिकों को संविधान से जुड़ने का एक माध्यम है। इस वेबसाइट पर संविधान को पढ़ने और अपनी प्रतिक्रियाएं साझा करने की सुविधा है।
'मन की बात' को सुनते हैं 27 करोड़ लोग
प्रधानमंत्री की 'मन की बात' अब एक ऐसा रेडियो कार्यक्रम बन गया है जिसे करोड़ों लोग सुनते हैं। इसे 22 भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। इसके 100वें एपिसोड का प्रसारण न्यूयॉर्क के यूनाइटेड नेशंस मुख्यालय में भी हुआ। 27 करोड़ लोग इसे सुनते हैं। ऐसे में यह जन संवाद का प्रभावी माध्यम बनता जा रहा है।