Modi Government Scheme: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री MP के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान महिलाओं को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। उनके मंत्रालय ने शुक्रवार को कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) साइन किए हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह प्रयास काफ मददगार साबित हो सकता है। स्व समूह से जुड़ी महिलाओं को ई-साइकिल उपलब्ध कराए जाने की योजना है।
To facilitate green mobility for #SHG women of #DAYNRLM, an MoU was signed between #MoRD & Convergence Energy Services Limited. The MoU aims to facilitate 'Sustainable Transport for Rural Entrepreneurs through Electric Bicycles' #STREE for SHG women.
Read: https://t.co/SGaTU7ZBjj pic.twitter.com/FN8QOa1NFZ
— Ministry of Rural Development, Government of India (@MoRD_GoI) July 6, 2024
MOU हस्ताक्षर के बाद बोले-जिम्मेदार
- दिल्ली में एमओयू साइन केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव शैलेश कुमार सिंह स्मृति शरण और कन्वर्जेंस एनर्जी (सीईएसएल) के एमडी विशाल कपूर ने किए। केंद्रीय सचिव शैलेश कुमार सिंह ने कहा, सरकार की यह कोशिश ग्रामीण उद्यमिता में महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी।
- ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तीकरण को बल मिलेगा। ग्रीन मोबिलिटी की इस साझेदारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप 'लखपति दीदियों' को मजबूती मिलेगी।
- स्मृति शरण ने कहा, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ यह साझेदारी ग्रामीण उद्यमिता में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध होगी।
- विशाल कपूर ने कहा, कन्वर्जेंस एनर्जी तीन करोड़ लखपति दीदियों को सक्षम बनाने के लिए उत्सुक है, जो महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय हरित उद्देश्यों के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
- कन्वर्जेंस एनर्जी सरकारी स्वामित्व वाली एनर्जी की सहायक कंपनी है, अक्षय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक परिवहन और जलवायु परिवर्तन पर आधारित ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देती है।