Logo
WB Mosque Dispute: TMC विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद की स्थापना का दावा किया है। उनका कहना है कि यह मस्जिद 6 दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी।

WB Mosque Dispute: TMC विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि यह मस्जिद 6 दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी। कबीर ने यह बयान देते हुए दावा किया कि बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण पश्चिम बंगाल के मुस्लिम समुदाय की इच्छाओं और अधिकारों का प्रतीक होगा।

बाबरी मस्जिद के लिए दान करूंगा 1 करोड़ रुपए
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 34% मुसलमान हैं, और यह मस्जिद उनके गौरव और अधिकारों का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने बाबरी मस्जिद ट्रस्ट बनाने की भी घोषणा की, जिसमें सभी मदरसों के प्रबंधन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हुमायूं कबीर ने आश्वासन दिया कि मस्जिद के निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मैं खुद इस परियोजना के लिए एक करोड़ रुपये दान करूंगा।

और भी पढ़ें:- Bengal Anti-Rape Bill: बंगाल विधानसभा में Aparajita Bill 2024 पारित, दुष्कर्म के दोषियों को 10 दिन में होगी फांसी

आम चुनाव में विवादों में रहे हुमायूं कबीर
हुमायूं कबीर मुस्लिम बहुल जिले मुर्शिदाबाद के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। हाल ही में हुमायूं कबीर का एक बयान विवादों में रहा था। उन्होंने आम चुनाव के प्रचार में कहा था कि वह जीतने के बाद दो घंटे के भीतर बीजेपी समर्थकों को काटकर भागीरथी नदी में फेंक देंगे। उन्होंने मुर्शिदाबाद में हिंदुओं और मुसलमानों की जनसांख्यिकी पर भी सवाल उठाए और कहा, मुर्शिदाबाद की आबादी में 70% मुसलमान हैं। इस बयान के जवाब में बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पलटवार करते हुए कहा था, "भागीरथी हमारी मां है, हम तुम्हें जमीन में गाड़ देंगे।"

5379487