Parliament Budget Session 2025 LIVE Updates: संसद के बजट सत्र के पांचवे दिन (6 फरवरी) को विपक्ष ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देते हुए इस मसले पर तत्काल चर्चा की मांग की। कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर और गौरव गोगोई ने अमेरिका से 100 से ज्यादा भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने पर सरकार से जवाब मांगा। विपक्षी सांसदों ने ‘सरकार शर्म करो’ के नारे लगाए, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। यहां पढें लाइव अपडेट़्स: 

  • विपक्ष का संसद परिसर में हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन
    कांग्रेस समेत दूसरी विपक्षी पार्टियों ने डिपोर्टेशन के दौरान भारतीयों के साथ हुई अमानवीय हरकत के खिलाफ संसद भवन परिसर में हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेता मौजूद रहे। विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

  • प्रियंका गांधी ने पूछा-मोदी-ट्रंप अच्छे दोस्त फिर ऐसा क्यों हुआ?
    कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने भारतीयों के डिर्पोटेशन को लेकर सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे के अच्छो दोस्त हैं तो फिर ऐसा क्यों हुआ‍? मोदी जी ने आखिर ऐसा क्यों होने दिया? क्या इंसानों के साथ ऐसा बर्ताव किया जाना चाहिए कि उन्हें हथकड़ियों और बेड़ियों में जकरकर भेजा जाए? यह कोई तरीका नहीं हुआ। प्रधानमंत्री मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए।

  • कांग्रेस ने सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल
    कांग्रेस ने अपने स्थगन प्रस्ताव में कहा कि अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन अमानवीय है। आखिर सरकार इस पर चुप क्यों है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि अमेरिका से लौटाए गए भारतीयों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया गया। उन्हें हथकड़ी पहनाई गई और बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया। तिवारी ने सवाल किया कि सरकार ने इस मुद्दे को अमेरिका के सामने कड़े शब्दों में क्यों नहीं उठाया। इस पर भारत की ओर से आपत्ति क्यों नहीं जताई गई। 

  • शिवसेना और आप ने भी उठाया मुद्दा
    शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों के साथ अमानवीयता को भारत की विदेश नीति की विफलता बताया। प्रियंकरा चतुर्वेदी ने कहा कि जो भारतीय सिर्फ एक बेहतर जीवन और रोजगार के लिए अमेरिका गए थे, उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया गया। आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने भी राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कार्य स्थगन का नोटिस दिया।

  • संजय सिंह ने दिया कार्य स्थगन नोटिस
    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अमेरिका में कथित रूप से अवैध ढंग से रह रहे भारतीयों के डिर्पोटेशन पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया।

  • शशि थरूर बोले – डिपोर्टेशन कोई नई बात नहीं
    लोकसभा में अमेरिकी डिपोर्टेशन पर भारी हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब भारतीयों को अमेरिका से निकाला गया है। उन्होंने कहा, "यह मुद्दा इसलिए गरमाया क्योंकि ट्रंप ने अपेक्षा से पहले ही कार्रवाई कर दी। लेकिन बाइडेन प्रशासन के दौरान भी 1100 से अधिक भारतीयों को वापस भेजा गया था। यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से अमेरिका में है, तो वहां की सरकार उसे निकालने का अधिकार रखती है। हालांकि, थरूर ने अमेरिका की कार्रवाई के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीयों को जबरन मिलिट्री प्लेन में भेजने और हथकड़ी पहनाने की जरूरत नहीं थी। थरूर ने कहा कि अवैध ढंग से रह रहे भारतीयों को कमर्शियल फ्लाइट से वापस भेजा जा सकता था।

  • BJP सांसद बोले – राहुल गांधी चीन घुसपैठ के सबूत दें
    भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने चीन की घुसपैठ को लेकर जो दावा किया है, उसके सबूत दें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जाएगा। दुबे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकतंत्र और संसद का दुरुपयोग कर रहे हैं। बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी की तुलना जवाहरलाल नेहरू से करते हुए कहा कि जिस तरह नेहरू ने देश को बांटा और पाकिस्तान बनाया, उसी तरह राहुल भी देश को बांटने के लिए तैयार हैं।

  • पीएम मोदी आज देंगे राज्यसभा में जवाब
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 फरवरी) को शाम 4 बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे। इससे पहले 4 फरवरी को पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवा दिया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए थे। पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मेरी सरकार देश की एकता और सम्मान को प्राथमिकता देती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाकर सरकार ने एकता का संदेश दिया है।
  • आयकर कानून में बड़ा बदलाव संभव
    संसद में आज नए आयकर कानून का प्रस्ताव रखा जा सकता है। यह नया कानून 1961 के आयकर अधिनियम की जगह ले सकता है। इसे कर ढांचे को और सरल बनाने और टैक्सपेयर्स को राहत देने के मकसद से पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश कर सकती हैं। बता दें कि इस साल के बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी है। 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है। 

राहुल गांधी पर पीएम मोदी ने बोला था हमला
4 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला था। पीएम मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी ने जिस तरह से ‘इंडियन स्टेट’ शब्द का इस्तेमाल किया, वह अर्बन नक्सलियों की भाषा है। पीएम ने यह भी पूछा था कि क्या कभी संसद में किसी एससी/एसटी परिवार से तीन सांसद एक साथ रहे हैं? इस बयान के बाद विपक्ष ने संसद में जोरदार हंगामा किया था, जिसके चलते कुछ देर के लिए कार्यवाही बाधित हुई थी।

विपक्ष ने कुम्भ में मची भगदड़ पर सरकार को घेरा
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सरकार से जवाब मांगा। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाया कि सरकार अब तक मृतकों और घायलों की सही संख्या क्यों नहीं बता रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से सार्वजनिक रूप से मृतकों और लापता लोगों की सूची जारी करने की मांग की। इससे पहले 4 फरवरी को सपा के सांसद अखिलेश यादव ने भी यही मांग की थी। अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेले की जिम्मेदारी सेना को सौंपने की भी मांग की थी। 

राहुल गांधी ने मोदी की तारीफ की, UPA की खामियां भी गिनाईं
5 फरवरी को बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने 40 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ अच्छा कॉनसेप्ट था लेकिन पीएम मोदी कोशिश करने के बावजूद इसे लागू कराने में सफल नहीं रहे। राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा। राहुल गांधी  ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए। राहुल गांधी ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती UPA सरकार की भी खामियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार भी बेरोजगारी की समस्या को हल नहीं कर पाई थी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर विवाद
31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया था। राष्ट्रपति ने सरकार की उपलब्धियों पर बात की, लेकिन कांग्रेस नेताओं के बयानों के कारण विवाद हो गया। सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को 'बेचारी' कह दिया, जबकि राहुल गांधी ने अभिभाषण को 'बोरिंग' बताया। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी राष्ट्रपति को ‘रबर स्टैंप’ बताते हुए कहा कि वह केवल 'लव लेटर' पढ़ने का काम कर रही हैं। भाजपा ने इसे आदिवासी समाज का अपमान करार दिया और माफी की मांग की। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति के लिए ऐसे शब्द गरीबों और आदिवासियों का अपमान हैं। राष्ट्रपति भवन की ओर से भी सोनिया गांधी के बयान की आलोचना की गई।

1 फरवरी काे पेश किया गया था बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को ₹50.65 लाख करोड़ का केंद्रीय बजट पेश किया। इसमें नौकरीपेशा लोगों के लिए 12.75 लाख और अन्य करदाताओं के लिए 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री किया गया।बजट में इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल और LED सस्ते होने की घोषणा की गई। वहीं, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की कुछ दवाओं के दाम कम करने की भी घोषणा की गई। पीएम मोदी ने बजट को "आम आदमी के लिए बेहतरीन" बताया, जबकि विपक्ष ने इसे "निराशाजनक" करार दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सरकार देश के अमीर उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रही है, जिससे आम आदमी को कोई लाभ नहीं मिल रहा।"