BJP Chief Minister Delhi 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान खत्म हो चुके हैं, अब सबकी नजरें 8 फरवरी को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं। इस बार के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। अगर बीजेपी जीतती है, तो सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि आखिर दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई नाम चर्चा में हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर मंथन भी शुरू हो चुका है। तो चलिये बताते हैं कि बीजेपी की ओर से सीएम की दौड़ में किन नेताओं का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहा है।
एग्जिट पोल्स के बाद बढ़ी राजनीतिक हलचल
दिल्ली चुनाव में एग्जिट पोल्स आने के बाद से बड़ी हलचल मालूम हो रही है। अलग- अलग एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल्स के नतीजों में इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगने के संकेत मिले हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस (Congress) के लिए भी ये चुनाव अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं।
बीजेपी में सीएम पद की रेस में ये नाम शामिल
1. मनोज तिवारी- पूर्वांचल का बड़ा चेहरा
मनोज तिवारी का नाम दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है। वह पूर्वांचल के बड़े नेता माने जाते हैं और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। दो बार सांसद रहने के अलावा, उन्होंने बीजेपी को दिल्ली में मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। पार्टी उन्हें सीएम की जिम्मेदारी सौंप सकती है, ताकि पूर्वांचली वोट बैंक को साधा जा सके।
2. विजेंद्र गुप्ता- अनुभवी और आक्रामक नेता
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रोहिणी से प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता का नाम भी संभावित मुख्यमंत्रियों की सूची में शामिल है। वह पिछले 10 वर्षों में बीजेपी के एक मुखर नेता के रूप में उभरे हैं और अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार विपक्ष की भूमिका निभाई है। संगठन में भी उनकी अच्छी पकड़ है, जिससे उनका नाम सीएम पद की रेस में शामिल किया जा रहा है।
3. वीरेंद्र सचदेवा- रणनीतिकार और प्रदेश अध्यक्ष
दिल्ली बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा इस चुनाव में पार्टी की रणनीति और संगठन को मजबूती से संभाल रहे हैं। उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी के लिए दिन-रात मेहनत की है। अगर पार्टी को बहुमत मिलता है, तो उनके नेतृत्व को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पार्टी उनके नाम पर भी विचार कर सकती है।
4. प्रवेश वर्मा- युवा और प्रभावी नेता
प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। 2013 विधानसभा चुनाव में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर योगेंद्र शास्त्री को हराकर राजनीति में कदम रखा था। मई 2014 में वे लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। बीजेपी की युवा लीडरशिप को प्रमोट करने के लिए उनका नाम भी चर्चा में है।
5. बांसुरी स्वराज- नई पीढ़ी की मजबूत महिला नेता
बांसुरी स्वराज नई दिल्ली सीट से सांसद, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं। उन्होंने इस चुनाव में पार्टी के लिए कई अहम रणनीतियां तैयार की हैं। पार्टी में नई पीढ़ी के साथ- साथ महिला फेस के तौर पर को आगे लाने की नीति के तहत उनके नाम पर भी चर्चा हो रही है।
क्या बीजेपी बदलेगी दिल्ली की राजनीति?
बीजेपी पिछले 28 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है। 1998 के बाद से लगातार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पर शासन किया है। अंतिम बार 1998 में सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री बनी थीं, लेकिन अब बीजेपी के पास मौका है कि वह लंबे समय बाद सत्ता में वापसी करे।
अंतिम फैसला हाईकमान का होगा
हालांकि, बीजेपी में मुख्यमंत्री का फैसला हाईकमान द्वारा किया जाता है। अगर पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता है, तो इन नामों में से किसी एक को सीएम पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन यह भी संभव है कि बीजेपी कोई नया चेहरा पेश करे। अब सबकी निगाहें 8 फरवरी के नतीजों और उसके बाद बीजेपी के फैसले पर टिकी हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Exit Polls: एग्जिट पोल देख निराश हुए संदीप दीक्षित, बोले- आम आदमी पार्टी की स्थिति इतनी खराब नहीं