Logo
Parliament Winter Session: गुरुवार(12 दिसंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस की तस्वीर के साथ प्रदर्शन किया। जानें अपडेट।

Parliament Winter Session: गुरुवार(12 दिसंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस की तस्वीर लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने "देश नहीं बिकने देंगे" के पोस्टर लहराते हुए अडाणी मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की।

राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
संसद के भीतर भी यह टकराव नजर आया। राज्यसभा में विपक्ष ने जगदीप धनखड़ के अविश्वास प्रस्ताव की मांग करते हुए और अडाणी मुद्दे पर हंगामा किया। वहीं लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टीएमसी सांसद की टिप्पणी को लेकर शोरगुल हुआ। नतीजा ये हुआ कि दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। मौजूदा सत्र में एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरा है जब दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित नहीं करनी पड़ी हो।

राज्यसभा में नड्डा ने विपक्ष को घेरा
राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान जेपी नड्डा ने चेयरमैन जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा उठाया। जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी नेता राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को चीयरलीडर कहते हैं। चेयरमैन की मिमिक्री की जाती है। आखिर कांग्रेस यह क्यों नहीं बताती कि सोनिया-सोरोस का क्या कनेक्शन हैं। नड्डा के इतना कहते ही विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी उठकर बोलने की कोशिश की, लेकिन शोरगुल की वजह से कुछ कह नहीं पाए। हंगामे को देखते हुए चेयरमैन ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

लोकसभा में भी हुआ जबरदस्त हंगामा
लोकसभा में  गुरुवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। सत्र शुरू होते ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने ज्याेतिरादित्य सिंधिया को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की टिप्पणी को लेकर हंगामा करने लगे। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि बुधवार को सदन में जो भी हुआ वह ठीक नहीं था। बता दें कि कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा था कि आप लेडी किलर हैं, आप भले सुंदर दिखते हों लेकिन विलेन भी हो सकते हैं।्र

कांग्रेस सांसदों ने किया प्रदर्शन 
गिरिराज सिंह ने जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी की तस्वीरों के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस और देश विरोधी विदेशी ताकतों के बीच कथित संबंधों पर सवाल उठाए। इसके जवाब में कांग्रेस सांसदों ने अडाणी मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया। प्रियंका गांधी सहित दूसरे विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में प्रदर्शन करते हुए सरकार की नीतियों पर हमला बोला। 

महाभियोग प्रस्ताव पर विपक्ष की तैयारी 
विपक्षी दलों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। शेखर यादव के एक विवादित बयान के बाद यह कदम उठाया गया। इस प्रस्ताव के लिए राज्यसभा के 50 सांसदों के साइन की जरूरत है। अब तक 38 सांसद साइन कर चुके हैं। कांग्रेस सांसद विवेक तनखा ने कहा कि यह मामला संसद में गंभीरता से उठाया जाएगा।  

ये भी पढें: संसद में मिली नोटों की गड्डी: सभापति बोले- कांग्रेस MP सिंघवी की सीट से मिले पैसे, खड़गे ने जताई आपत्ति; BJP बोली- जांच हो

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर विपक्ष का रुख
आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि संसद में इस मुद्दे पर विचार होना चाहिए। इस एक्ट को लेकर संसद में प्रस्ताव पेश किए जाने की बात चल रही है। मनोज झा ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता पक्ष को विपक्ष की आवाज सुननी चाहिए। लेकिन मौजूदा हालात इसके ठीक उलट हैं।  

ये भी पढें: संसद सत्र: राज्यसभा में धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष का हंगामा; कांग्रेस से सोरोस लिंक पर मांगा जवाब

कई सांसदों ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव
आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। कांग्रेस सांसद विजय कुमार ने मेडिकल इंटर्न और रेजिडेंट डॉक्टरों को वजीफा न मिलने का मुद्दा उठाया। वहीं, मणिकम टैगोर ने तमिलनाडु की भूमि और जैव विविधता को लेकर खनन अधिकार रद्द करने की मांग की। संसद में इन मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। 

5379487