Logo
PM Modi Bomb Threat: शनिवार(7 दिसंबर) की सुबह मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन पर फोन कर पीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने खुद को आईएसआई एजेंट बताया

PM Modi Bomb Threat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। शनिवार(7 दिसंबर) की सुबह मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर धमकी भरा संदेश भेजा गया। इसमें पीएम मोदी को बम धमाके (Bomb Blast) में जान से मारने की धमकी दी गई। मैसेज में धमकाने वाले ने दो आईएसआई एजेंट (ISI Agents) भी जिक्र किया। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि मैसेज जिस नंबर से भेजा गया है, वह राजस्थान के अजमेर में रजिस्टर्ड है। पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए अपनी एक टीम राजस्थान रवाना कर दी है।

धमकी देने वाले के मानसिक अस्थिर होने का शक
प्रारंभिक जांच में पुलिस को ऐसा संदेह है कि धमकी भरा मैसेजे भेजने वाले की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस को शक है कि हो सकता है कि आरोपी  ने नशे में ऐसी हरकत की हो। इस बात की भी संभावना है कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाला मानसिक रूप से अस्थिर हो। हालांकि, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। इससे पहले भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को फर्जी धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं।

सलमान खान को विश्नोई गैंग से धमकी
इसी बीच सलमान खान को विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से दोबारा धमकी मिली है। शुक्रवार को भेजे गए संदेश में कहा गया कि अगर सलमान खान को अपनी जान बचानी है, तो उन्हें राजस्थान के विश्नोई मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या फिर 5 करोड़ रुपए की फिरौती देनी होगी। धमकी में साफ तौर पर कहा गया है सलमान अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।

ये भी पढें: पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी: अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर धमकाया, SPG अलर्ट

पहले भी सलमान को धमकी दे चुका है लॉरेंस
लॉरेंस विश्नोई गैंग पहले भी सलमान खान को धमकी दे चुका है। इस गैंग को सलमान खान को मिली ताजा धमकी के मामले में मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस जांच कर रही है कि वाकई विश्नोई गैंग की ओर से यह धमकी दी गई है या किसी ने इसे मजाक के तौर पर भेजा है। गौरतलब है कि अप्रैल में सलमान के घर के बाहर फायरिंग की घटना भी हो चुकी है।

ये भी पढें: PM Modi Security: पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात महिला कमांडो कौन है? वायरल फोटो की क्या है सच्चाई

सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस अलर्ट
पीएम मोदी और एक्टर सलमान खान दोनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और साइबर एक्सपर्ट धमकी भेजने वाले का पता लगाने में जुटे हैं। एक सीनियर अफसर ने कहा, ऐसी धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।"सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि किसी भी तरह की अनहोनी ना हो। 

5379487