PM Modi congratulates Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। उन्होंने X पर पोस्ट किया, "मेरे प्रिय दोस्त डोनाल्ड ट्रंप, आपके ऐतिहासिक इनॉगरेशन डे पर बधाई। मैं भारत और अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए फिर से साथ काम करने को उत्सुक हूं।" पीएम मोदी ने ट्रंप के आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
दुनिया के कई नेताओं ने दी बधाई
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने दुनिया के कई दूसरे नेताओं ने भी शुभकामनाएं दीं हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने लिखा,यूनाइटेड किंगडम की ओर से, मैं डोनाल्ड ट्रंप को उनके इनॉगरेशन डे पर बधाई देता हूं। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका-यूके के संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी इसे एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए ट्रंप को बधाई दी। जेलेंस्की ने लिखा, यह बदलाव और चुनौतियों का समाधान ढूंढने का दिन है।
131 साल बाद रचा इतिहास
डोनाल्ड ट्रंप ने 4 साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी कर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले वे ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद दूसरे राष्ट्रपति हैं। ग्रोवर क्लीवलैंड ने 131 साल पहले यह रिकॉर्ड बनाया था। ट्रंप ने साबित कर दिया कि उनकी लोकप्रियता अभी भी लोगों के बीच बरकरार है। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर दो जानलेवा हमले हुए। एक हमले में गोली ट्रंप के कान काे छूते हुए निकल गई थी।
अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू: ट्रंप
शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि अब अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा, "मेरे कार्यकाल में हर फैसला 'अमेरिका फर्स्ट' सोच पर आधारित होगा।" ट्रंप ने अमेरिका की संप्रभुता और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद 80 ऑर्डर्स पर साइन किए। ट्रंप ने बाइडेन सरकार की कई अहम नीतियां पलट दी। कैपिटल हिंसा के आरोपियों को माफी दे दी।
भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती की उम्मीद
बता दें कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। ट्रंप कई बार सार्वजनिक मंचाें से पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से भारत-अमेरिका के रिश्तों में और मजबूती आने की उम्मीद है। ट्रंप के कार्यकाल में वैश्विक मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ने की उम्मीद है। ट्रंप ने अपने इनॉगरेशन स्पीच में इस बात का जिक्र किया है वह यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को रुकवाएंगे।