Patel Nagar Assembly Seat History: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटेल नगर विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस बार दलबदलू नेताओं के बीच चुनाव जीतने की जंग है। पटेल नगर की सीट पर जाट वोटरों का ज्यादा प्रभाव है। आम आदमी पार्टी की ओर से प्रवेश रत्न चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर 'आप' के खिलाफ लड़े थे। वहीं, बीजेपी ने इस सीट से राजकुमार आनंद को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने पिछले चुनाव में आप की ओर से चुनावी मुकाबले में बीजेपी को हराया था। इसके अलावा कांग्रेस ने इस सीट से कृष्णा तीरथ को चुनावी मैदान में उतारा है।
पटेल नगर सीट का चुनावी इतिहास
साल 1993 के चुनाव में पटेल नगर की विधानसभा सीट से बीजेपी के मेवा राम आर्य ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1998 और 2003 में कांग्रेस के प्रत्याशी रमाकांत गोस्वामी ने लगातार दो बार जीत हासिल की। साल 2008 के चुनाव में भी कांग्रेस की ओर से राजेश लिलोठिया ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की।
इसके बाद इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपना दबदबा बनाए रखा और लगातार तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई। 2013 में 'आप' प्रत्याशी वीना आनंद और 2015 में हजारी लाल चौहान ने जीत हासिल की। 2020 के विधानसभा चुनाव में 'आप' के ओर से राजकुमार आनंद ने जीत दर्ज की, जो कि इस बार के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
राजकुमार आनंद और प्रवेश रत्न के बीच कड़ी टक्कर?
इस बार पटेल नगर की सीट पर दलबदलू नेताओं का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। आम आदमी पार्टी ने पिछले तीन बार से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। 2020 में 'आप' प्रत्याशी राजकुमार आनंद ने करीब 28 हजार वोट से बीजेपी के प्रवेश रत्न को हराया था। जबकि कांग्रेस को मात्र 3,382 वोट ही मिल पाए थे। एक बार फिर राजकुमार आनंद और प्रवेश रत्न आमने-सामने है, बस अंतर इतना है कि उन्होंने अपने दल बदल लिए हैं।
जहां एक तरफ 'आप' प्रत्याशी प्रवेश रत्न अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए जोर लगाएंगे, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार एक बार फिर जीत हासिल करने को कोशिश में करेंगे। ऐसे में कांग्रेस इस मुकाबले में बड़ा फायदा उठा सकती है, क्योंकि इस बार वह भी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
पटेल नगर क्षेत्र की मुख्य समस्याएं
अन्य जगहों की तरह पटेल नगर में भी कूड़े और खराब सड़कों की ज्यादा समस्याएं हैं। यहां पर साफ-सफाई एक बड़ा मुद्दा है, जो चुनाव के लिहाज से अहम है। आसपास की सड़कों को हालत काफी खराब है, जिससे लोगों को आने-जाने में तकलीफ होती है और जाम का भी सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, पटेल नगर की कॉलोनियों में भी सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हैं, जिसकी वजह से आम दिनों में हादसे देखने को मिलते हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर कूड़ा फेंका जाता है, जिसके कारण लोगों को बदबू और बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
पटेल नगर सीट पर मतदाताओं का समीकरण
दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा में कुल 2 लाख 1 हजार 703 मतदाता हैं, जिसमें से 1 लाख 8 हजार से ज्यादा पुरुष मतदाता हैं। वहीं दूसरी ओर महिला मतदाता की संख्या 92 हजार से ज्यादा है। इसके अलावा 33 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को एक साथ सभी 70 सीटों पर मतदान होने वाले हैं। इसके बाद 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।