Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' (Mann Ki Baat) का रविवार (30 मार्च) को 120वां एपिसोड हुआ। PM मोदी ने देशवासियों को चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। फिर गर्मी की छुट्टियों के लिए बच्चों को टास्क दिया। पीएम मोदी ने युवाओं के लिए MY-Bharat कैलेंडर लॉन्च किया। PM मोदी ने कहा कि आज बच्चे नए-नए प्लेटफ्रॉम से बहुत कुछ सीख सकते हैं। जैसे कोई टेक्नॉलाजी के बारे में सीख सकता है तो कोई थियटर या लीडरशिप क्वालिटी सीख सकता है।
Sharing this month's #MannKiBaat. Do tune in! https://t.co/1d47EZJXiN
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2025
Myholiday के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करें
मोदी ने कहा कि ऐसे कई स्कूल हैं, जो स्पीच और ड्रामा सिखाते हैं। ये बच्चों को बहुत काम आते हैं। बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में कई जगह चल रहे वॉलंटियर एक्टिविटीज सेवा कार्यों से जुड़ सकते हैं। अगर कोई संगठन, कोई स्कूल या सामाजिक संस्थाएं समर एक्टिविटी करवा रहे हों तो #MyHolidays के साथ हमारे साथ जरूर शेयर करें।
'मन की बात' में शामिल करूंगा
मोदी ने कहा कि बच्चों और उनके माता-पिता से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपनी छुट्टियों के अनुभव को #HolidayMemories के साथ जरूर साझा करें। मैं आपके अनुभवों को आगे आने वाली 'मन की बात' में शामिल करने का प्रयास करूंगा।
Mann Ki Baat की खास बातें....





MY-Bharat कैलेंडर लॉन्च
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान MY-Bharat कैलेंडर लॉन्च किया। मोदी ने कहा कि मैं युवा साथियों से MY-Bharat के उस खास कैलेंडर की भी चर्चा करना चाहूंगा, जिसे इस गर्मी की छुट्टियों के लिए तैयार किया गया है। मैं कैलेंडर से कुछ अनूठे प्रयासों को साझा करना चाहता हूं।
सीमावर्ती गांवों में एक अनोखा अनुभव ले सकते हैं
MY-Bharat के स्टडी टूर में आप यह जान सकते हैं कि हमारे जन औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं। आप वाइब्रेंट विलेज अभियान का हिस्सा बनकर सीमावर्ती गांवों में एक अनोखा अनुभव ले सकते हैं। साथ ही, वहां संस्कृति और खेल गतिविधियों का हिस्सा भी जरूर बन सकते हैं। अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में भाग लेकर आप संविधान के मूल्यों को लेकर जागरूकता भी फैला सकते हैं।





अब 100 दिन से भी कम समय बचा
PM मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अब 100 दिन से भी कम समय बचा है। यदि आपने अभी तक योग को अपनी दिनचर्या में शामिल नहीं किया है, तो अब इसे अपनाने का सही समय है। पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। आज यह एक वैश्विक महोत्सव का रूप ले चुका है। भारत की ओर से योग मानवता के लिए एक अनमोल उपहार है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उपयोगी रहेगा।
23 फरवरी को 119वां एपिसोड
पीएम मोदी ने 23 फरवरी को मन की बात के 119वें एपिसोड में स्पेस सेक्टर, नारी शक्ति, चैंपियंस ट्रॉफी-क्रिकेट पर चर्चा की थी। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, खेलो इंडिया, वन्य जीवों और फिटनेस जैसे मुद्दों पर भी बात की थी। 118वां एपिसोड 19 फरवरी को प्रसारित हुआ था। तब पीएम ने महाकुंभ और रामलला का जिक्र किया था। 29 दिसंबर 2024 को 117वां एपिसोड प्रसारित हुआ था। PM ने संविधान दिवस और महाकुंभ का जिक्र किया था।