International Yoga Day: 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह 21 जून को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से योग से जुड़े नए-नए वीडियो अपने X हैंडल पर पोस्ट कर रहे हैं ताकि देश-दुनिया की जनता को योग का लाभ मिल सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के ग्राम प्रधानों को पत्र लिखा
- आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के ग्राम प्रधानों को चिट्ठी लिखकर जमीनी स्तर की भागीदारी और ग्रामीण क्षेत्रों में योग के प्रसार को बढ़ाने की अपील की है।
- आयुष मंत्रालय ने योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और योग दिवस में लोगों की सक्रिय भागीदार को बढ़ाने के लिए MyGov पोर्टल और MyIndia पोर्टल के जरिए एक वीडियो कॉम्पिटीशन की शुरुआत की है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए परिवारों को एक मिनट तक का सामंजस्यपूर्ण योग प्रदर्शन वीडियो रिकॉर्ड करना होगा।
2024 की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग'
जाधव ने इंटरनेशनल योग डे की जानकारी देते हुए कहा कि इस साल की थीम 'स्वयं और समाज के लिए योग' व्यक्तिगत स्तर और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग की दोहरी भूमिका पर प्रकाश डालती है। यह किसी की अपनी भलाई से परे आंतरिक-स्व और बाहरी दुनिया के बीच रिश्तों को बढ़ावा देने पर जोर देती है।
'अंतरिक्ष के लिए योग' पहल की शुरुआत
योग दिवस 2024 के अवसर पर 'अंतरिक्ष के लिए योग' समेत कई कार्यक्रम होंगे। इसरो के सपोर्ट से 'अंतरिक्ष के लिए योग' नामक अनूठी पहल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी इसरो वैज्ञानिक/अधिकारी योगाभ्यास करेंगे। गगनयान मिशन की टीम भी IDY 2024 में शामिल होगी।
पिछले साल यूएन में हुआ था मुख्य कार्यक्रम
बता दें कि भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 2014 में 21 जून को योग दिवस मनाए जाने की मंजूरी दी थी। तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल इस दिन देश के अगल-अलग शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। पिछले साल वे योग दिवस कार्यक्रम के लिए अमेरिका गए थे। इस दौरान योग का ग्लोबल सेलिब्रेशन न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी ने किया था। जबकि राष्ट्रीय उत्सव का नेतृत्व मध्य प्रदेश के जबलपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था।