Logo
PM Narendra Modi Will Meet Sandeshkhali Victims: आरामबाग और कृष्णानगर में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में संदेशखाली मुद्दा गूंजा था। इन रैलियों के दौरान पीएम मोदी ने विभिन्न मुद्दों को उठाया और संदेशखाली के कथित गुनहगार शेख शाहजहां और तृणमूल कांग्रेस की जमकर आलोचना की। 

PM Narendra Modi Will Meet Sandeshkhali Victims: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार (6 मार्च) को पश्चिम बंगाल के बारासात में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ही यह रैली 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले हुई। पीएम मोदी से मिलने के लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं भी पहुंचीं थीं। महिला बिना घूंघट के इस रैली में शामिल हुईं। रैली के बाद 5 पीड़ित महिलाओं ने पीएम मोदी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा से उन्हें अवगत कराया। 

महिलाओं ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शेख शाहजहां की तरफ से अभी भी धमकियां मिल रही हैं। आपबीती सुनाते वक्त महिलाएं रो पड़ीं। पीएम मोदी भी भावुक हुए। 

कई बार एनडीए सरकार 400 पार
इससे पहले रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन हुआ है। 2014 से पहले 40 सालों में कोलकाता मेट्रो का 28 किमी रूट बना था। जबकि भाजपा सरकार के 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी और विस्तार हो चुका है। ऐसे कामों को देखकर पूरा देश कह रहा है, बंगाल कह रहा अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार। कई बार एनडीए सरकार। 

INDI गठबंधन के सारे नेता बौखलाए
केंद्र सरकार में एनडीए की वापसी पक्की देखकर INDI गठबंधन के सारे नेता बौखला गए हैं। उनकी नींद उड़ गई है। उन्होंने संतुलन खो दिया। अब उन्होंने पूरी ताकत से मोदी को गाली देना शुरू कर दिया है। INDI गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं मोदी का खुद का परिवार ही नहीं है। इसलिए मैं परिवारवाद के बारे में बात कैसे कर सकता हूं। ये लोग जानना चाहते हैं कि कहां है मेरा परिवार? इन घोर परिवारवादियों को यहां आकर नजर डालना चाहिए। यहां मेरी बहनें-माताएं हैं, वर्चुअली देश के कोने-कोने से जुड़ी हैं, यही तो मोदी का परिवार है। बंगाल की हर बहनें-माताएं मेरा परिवार हैं। 

मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का पल-पल इसी परिवार के लिए समर्पित है। जब मोदी को कोई भी कष्ट होता है, यही मताएं, यही बहनें-बेटियां कवच बनकर मोदी की रक्षा के लिए खड़ी हो जाती हैं। आज हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार कह रहा है। आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर बहन-बेटी कह रही है कि मैं हूं मोदी का परिवार। 

मोदी ने सुनाया जीवन का अनसुना किस्सा
पीएम मोदी ने कहा कि माताएं-बहनों के बीच आया हूं। जीवन का एक ऐसा पहलू है, जिसके बारे में बात नहीं करता हूं। आज कहने का मन है। कुछ लोगों को लगता होगा कि किसी राजनेता ने मुझे गाली दी। इसलिए इन सबको मैं परिवार-परिवार कह रहा हूं। मैं छोटी उम्र में छोटा झोला लेकर घर से निकल पड़ा था। देश के कोने-कोने में भटक रहा था। कुछ खोज रहा था। मेरी जेब में एक पैसा नहीं रहता है।

आपको जानकर गर्व होगा कि मेरे देश कैसा है? मेरे देश की बहनें-माताएं कैसी हैं? न भाषा जानता था। न जेब में पैसा होता था। कंधे पर झोला लेकर भटकता था। लेकिन कोई न कोई बहन, माता, परिवार, वो मुझे पूछ लेते थे कि भाई, बेटे कुछ खाया है या नहीं? सालों तक परिवार से विरक्त रहा हूं। लेकिन एक दिन भी भूखा नहीं रहा। इसीलिए मैं कहता हूं कि यही मेरा परिवार है। 140 करोड़ देशवासी ये मेरा परिवार है। जब मेरी कोई जान पहचान नहीं थी। उस समय देश के गरीब से गरीब परिवार ने जहां गया वहां, मेरी चिंता की है। इसलिए आज जब मैं गरीबों के लिए जी जान से कुछ करने के लिए लगा हूं तो उसका कारण मैंने पूरे देश के उस भाव को महसूस किया था, आज उसका कर्ज चुका रहा हूं। आपका कर्ज चुका रहा हूं। 

बंगाल की नारी शक्ति के साथ घोर पाप
पीएम मोदी ने कहा कि ये बांग्ला भूमि नारी शक्ति की बहुत बड़ी प्रेरणा केंद्र रही है। यहां से नारी शक्ति ने देश को दिशा दी है। इस धरती ने मां शारदा, रानी रासमणि, भगिनी निरंजिता, सरला देवी, मातंगिनी हाजरा अनगिनत ऐसी अनेक शक्ति स्वरूपा देश को दी है। लेकिन इसी धरती पर टीएमसी के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाए। लेकिन यहां की टीएमसी सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता है। टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगाह को बचाने में पूरी शक्ति लगा रही है। पहले हाईकोर्ट, अब सुप्रीम कोर्ट को झटका लगा है। 

गरीब, दलित, वंचत, आदिवासी परिवार की बहनों बेटियों के साथ टीएमसी के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं। लेकिन टीएमसी को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है। महिलाओं पर भरोसा नहीं है। इसलिए देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। आक्रोश का ज्वार संदेशखाली तक सीमित नहीं रहेगा। मैं देख रहा हूं कि टीएमसी के माफिया राज को ध्वस्त करने के लिए बंगाल की नारी शक्ति निकल चुकी है। संदेशखाली ने दिखाया है कि पश्चिम बंगाल की बहन बेटियों की बुलंद आवाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है। 

बहन-बेटियों का भला नहीं कर सकती टीएमसी
तुष्टिकरण और तोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली टीएमसी सरकार कभी भी बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती है। वहीं भाजपा की केंद्र सरकार है, जिसने बलात्कार जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सजा की व्यवस्था की है। संकट के समय बहनें आसानी से शिकायत कर सकें, इसके लिए महिला हेल्पलाइन बनाई गई है। लेकिन टीएमसी सरकार इस व्यवस्था को यहां लागू नहीं होने दे रही है। ऐसी महिला विरोधी टीएमसी सरकार महिलाओं का भला कभी नहीं कर सकती है। भारत की नारी शक्ति विकसित भारत की सशक्त स्तंभ है। भारत की नारी शक्ति की आर्थिक शक्ति बढ़े, इसके लिए भाजपा सरकार ने लगातार काम किया है। 

इससे पहले आरामबाग और कृष्णानगर में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में संदेशखाली मुद्दा गूंजा था। इन रैलियों के दौरान पीएम मोदी ने विभिन्न मुद्दों को उठाया और संदेशखाली के कथित गुनहगार शेख शाहजहां और तृणमूल कांग्रेस की जमकर आलोचना की।

India First Underwater Metro in Kolkata
India First Underwater Metro in Kolkata

15,400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोलकाता में कुल 15,400 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। यह यात्रा 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम के 10 दिवसीय दौरे का हिस्सा है। विशेष रूप से पांच दिनों के भीतर मोदी की पश्चिम बंगाल की यह दूसरी यात्रा है। पीएम मोदी का कार्यक्रम हावड़ा से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन के उद्घाटन के साथ शुरू हुआ।

महिलाएं बोली- दीदी ने नहीं सुनी, दादा से उम्मीद
संदेशखाली से महिलाएं पीएम मोदी से मिलने के लिए निकल चुकी हैं। महिलाओं ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके दादा हैं। दीदी ने उनका दर्द नहीं सुना। लेकिन दादा से उम्मीद है। महिलाओं ने विश्वास जताया कि पीएम मोदी उन्हें न्याय जरूर दिलाएंगे। महिलाओं ने कहा कि मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। इससे न्याय मिलने का भरोसा बढ़ गया है। लेकिन शेख शाहजहां को फांसी से कम नहीं मिलना चाहिए।

 Sandeshkhali
आरोपी शेख शाहजहां।

क्या है संदेशखाली प्रकरण?
5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम 24 परगना जिले में राशन घोटाले में आरोपी शेख शाहजहां के आवास पर छापा मारने पहुंची थी। लेकिन शाहजहां ने भीड़ को उकसा दिया। भीड़ ने ईडी टीम पर हमला कर दिया। इससे कई अफसर घायल हो गए। इसके करीब 15 दिन बाद संदेशखाली की कई महिलाएं सामने आईं। महिलाओं ने शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न, जमीनों पर अवैध कब्जा समेत कई अन्य आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। 

मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट ने शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पुलिस ने शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया है। वह रिमांड पर है। मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने शाहजहां को सीबीआई को सौंपने का ऑर्डर दिया। लेकिन सीबीआई टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। 

jindal steel jindal logo
5379487