Rahul Gandhi on Dharavi Project: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार(18 नवंबर) को मुंबई पहुंचे। यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की। भाजपा और अडाणी ग्रुप की मिलीभगत होने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने एक तिजोरी से दो पोस्टर निकालकर लहराए। इनमें एक पर लिखा था 'एक हैं तो सेफ हैं', इस पोस्टर में एक ओर पीएम मोदी और दूसरी ओर गाैतम अडाणी की तस्वीर थी। राहुल ने कहा,'इसका मतलब है कि मोदी, अडाणी और शाह एक हैं। ये लोग सेफ हैं, लेकिन जनता का नुकसान हो रहा है।'
धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने धारावी के लोगों के भविष्य को लेकर चिंता जताई। कांग्रेस सांसद ने कहा कि धारावी की जमीन वहां रहने वाले लोगों की है। उन्हें जबरदस्ती हटाकर एक व्यक्ति के लिए नियम बदले जा रहे हैं। भाजपा सरकार ने महाराष्ट्र से 7 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स छीन लिए और 5 लाख रोजगार खत्म कर दिए। राहुल ने कहा, 'धारावी का रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के लोगों के हक का सवाल है। सरकार को तय करना होगा कि पैसा जनता के पास जाएगा या किसी एक व्यक्ति के पास।'
अडाणी को फायदा पहुंचा रहे हैं पीएम मोदी
राहुल गांधी ने दावा किया कि अडाणी ग्रुप को धारावी का प्रोजेक्ट मोदी सरकार की मदद के बिना नहीं मिल सकता। धारावी की जमीन, देश के पोर्ट, एयरपोर्ट और दूसरे उद्योग अडाणी को सौंपे जा रहे हैं। राहुल ने तंज कसते हुए कहा, "अडाणी अकेले यह सब नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री से उनके रिश्ते पुराने हैं, और यह रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट इसी रिश्ते का नतीजा है।'
धारावी रीडेवलपमेंट: जानें, क्या है पूरा मामला?
धारावी एशिया की सबसे बड़ी स्लम है, जहां करीब 10 लाख लोग रहते हैं। इसके रीडेवलपमेंट के लिए अडाणी ग्रुप को 23 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट सौंपा गया है। इसके तहत यहां के लोगों को 350 स्क्वायर फीट के फ्लैट दिए जाएंगे। 2000 से पहले बसे लोगों को मुफ्त में घर मिलेगा, जबकि 2000-2011 के बीच आए लोगों को कीमत चुकानी होगी। यह प्रोजेक्ट कई सालों से विवादों में है।
महाविकास अघाड़ी भी धारावी प्रोजेक्ट के खिलाफ
उद्धव ठाकरे और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने भी धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का विरोध किया है। महाविकास अघाड़ी ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि सत्ता में आने पर इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया जाएगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह प्रोजेक्ट मुंबई पर बुरा असर डालेगा। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह प्रोजेक्ट धारावी के लोगों की जिंदगी बदल देगा। सीएम शिंदे ने कहा कि विपक्ष सिर्फ प्रोजेक्ट रोकने की राजनीति करते हैं।
चुनाव के पहले महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस कम सीटों पर लड़ रही है। पिछली बार 147 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए थे, जबकि इस बार 103 सीटों पर। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार गुट के बीच सीटों का बंटवारा हुआ है। धारावी का मुद्दा चुनाव में भाजपा और विपक्ष के बीच तीखे हमले का केंद्र बन गया है।