Logo
रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों को संबोधित किया। उन्होंने सेना के जवानों से कहा कि वे आतंकियों से लड़े लेकिन उन पर देश के लोगों के दिलों में जगह बनाने की भी जिम्मेदारी है।

Rajnath Singh kashmir visit : रक्षा मंत्री राजनाथ बीते सप्ताह हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा जायजा लेने के लिए बुधवार को कश्मीर पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों को सलाह दी कि वह बेशक आतंकियों का खात्मा करें लेकिन देश के आम लोगों के दिलों में जगह बनाएं। रक्षा मंत्री राजनाथ ने जवानों से कहा कि आप देश के रक्षक हैं। लेकिन, आपसे अनुरोध है कि देश की सुरक्षा के साथ ही आप पर लोगों के दिलों को जीतने की भी जिम्मेदारी है। ऐसी कोई गलती न करें जिससे देश के लोगों को दुख पहुंचे। राजनाथ सिंह ने अस्पताल पहुंचकर कथित तौर पर कस्टडी में लेने के बाद घायल सिविलियन से मुलाकात की। 

क्यों अहम है रक्षा मंत्री का यह कश्मीर दौरा
राजनाथ सिंह को यह दौरा बीते सप्ताह कश्मीर में घटी दो घटनाओं को लिहाज से अहम है। पहली वजह यह है कि बीते सप्ताह राजौरी-पुंछ सीमा पर हुए आतंकी हमले में चार जवान शहीद हो गए। ऐसे में सुरक्षा का जायजा लेना जरूरी था। दूसरी वजह है कि इस हमले के बाद सेना ने कई सिविलयन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद इनमें से तीन युवक मृत पाए गए। सेना पर इन सिविलयन की हत्या करने का आरोप लगा। सेना ने एक ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठाई। दोनों ही मामले संवेदनशील हैं। ऐसे में रक्षा मंत्री का कश्मीर पहुंचना अहम माना जा रहा है।

मृत सिविलियन के परिवार से  मिले राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचने के कुछ ही देर बाद राजौरी रवाना हो गए। वहां उन्होंने सेना की कस्टडी में लिए जाने के बाद पुंछ में मृत मिले सिविलयन के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इन सभी के परिवार के सदस्यों को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। जो तीन लोग मृत मिले थे उनमें मोहम्मद शौकत (22), सफीर हुसैन (45) और शब्बीर अहमद (32) शामिल थे। तीनों राजौरी के रहने वाले थे। इनके मृत मिलने के बाद कश्मीर के स्थानीय नेताओं और लोगों ने नराजगी जाहिर की। 

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे भी पहुंचे कश्मीर
इससे पहले आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे भी कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। जनरल पांडे के कश्मीर पहुंचते ही सिविलयन की मौत मामले में तेजी से एक्शन लिया गया। एक ब्रिगेडियर लेवल के अफसर को ड्यूटी से हटा दिया गया है। उन्हें पुंछ से बाहर भेजा गया है। भारतीय सेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं। इस संबंध में पुंछ के सुरनकोट पुलिस स्टेशन में तीन जवानों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। 

5379487