Logo
Mohan Bhagwat on Child Birth: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS)के प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या और बच्चे पैदा करने की संख्या को लेकर एक बयान दिया। बच्चों की संख्या को लेकर जो तर्क दिया उस पर विवाद खड़ा हो गया है।

Mohan Bhagwat on Child Birth: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS)के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि- 'जनसंख्या में गिरावट चिंता का विषय है। आधुनिक जनसंख्या शास्त्र कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से नीचे चली जाती है तो वह समाज पृथ्वी से खत्म हो जाता है। जिस प्रकार अनेक भाषाएं और समाज नष्ट गई हैं। 

जनसंख्या विज्ञान का दिया हवाला
RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा कि आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज दुनिया से नष्ट हो जाता है। वह समाज बिना किसी नष्ट के भी नष्ट हो जाता है। इस तरह से कई भाषाएं और समाज नष्ट हो चुके हैं। इसलिए किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 2.1 की जनसंख्या वृद्धि दर बनाए रखने के लिए समाज को 2 से अधिक बच्चों की आवश्यकता है, इस तरह उन्होंने तीन बच्चों की जरूरत पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें: GST Collection: मोदी सरकार का GST से भरा खजाना, रिकॉर्ड 1.82 लाख करोड़ रुपये का हुआ कलेक्शन

मोहन भागवत ने कहा कि हमारे देश की जनसंख्या नीति वर्ष 1998 या 2002 में तय की गई थी। इसमें यह भी कहा गया है कि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं होनी चाहिए। इसलिए यदि हम 2.1 की जनसंख्या वृद्धि दर चाहते हैं, तो हमें दो से अधिक बच्चों की जरूरत है। फिर भागवत ने ये भी कहा कि तीन तो होने ही चाहिए। ऐसा ही जनसंख्या विज्ञान भी कहता है। संख्या महत्वपूर्ण है क्योंकि समाज का बने रहना जरूरी है।

कांग्रेस ने उठाया सवाल 
मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि देश में जितने बेरोजगार युवा हैं पहले उनको तो नौकरी दिलावा दो। लोगों के पास घर नहीं है, फसल के लिए ज़मीन कम हो रही हैं। मोहन भागवत चाहते हैं कि 2 से ज्यादा बच्चे हों। देश में वैसे ही बेरोज़गारी है। जो आज युवा हैं उनको तौ नौकरियां मिल नहीं पा रही, फसल की जमीने कम होती जा रही है जबकि जनसंख्या बढ़ती जा रही है। जनसंख्या के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे हैं। आप कैसी बात करते हैं। 

ओवैसी ने इस पर क्या कहा?
मोहन भागवत के इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा, "भागवत जी कहते हैं कि जनसंख्या बढ़ानी चाहिए, लेकिन क्या वह यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चों को कुछ फायदा मिले? क्या वह गरीब परिवारों को हर महीने 1500 रुपये देंगे?" 

यह भी पढ़ें: Maharashtra: एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए पीएम मोदी और अमित शाह का हर फैसला मुझे मंजूर होगा

5379487