Logo
Salman Khan Threat Case:सलमान खान को धमकी देने वाला 20 वर्षीय युवक गुरफान खान को नोएडा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया, युवक का इरादा पैसे की उगाही करना था।

Salman Khan Threat Case: सलमान खान को धमकी देने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। 20 वर्षीय युवक की पहचान गुरफान खान के रूप में हुई है, जिसे जीशान सिद्दीकी को फोन कर सलमान खान को धमकी देने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि हालांकि युवक ने सीधे तौर पर पैसे की मांग नहीं की थी, परंतु उसका इरादा इस धमकी के माध्यम से पैसे हासिल करना ही था। 

मुंबई पुलिस का नोएडा में ऑपरेशन
मुंबई पुलिस ने नोएडा पहुंचकर युवक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि गुरफान ने एक प्लान के तहत यह धमकी भरा फोन किया था, जिसमें उसने सलमान खान के लिए धमकी देने की बात कही थी। पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए उस तक पहुंच बनाई और उसे गिरफ्तार कर लिया। 

धमकी का मकसद पैसे की उगाही
पुलिस के अनुसार, धमकी देने वाले युवक का उद्देश्य पैसे की उगाही करना था। उसने सीधे तौर पर पैसे की मांग तो नहीं की, लेकिन उसकी मंशा कुछ इसी तरह की थी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी ने धमकी को एक बहाना बनाया ताकि सलमान खान से वह पैसे प्राप्त कर सके। इस मामले में जांच अभी भी जारी है और पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या इसके पीछे और भी कोई वजह थी। 

पुलिस की तत्परता से आरोपित की गिरफ्तारी
पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार किया, जिससे मुंबई और बॉलीवुड इंडस्ट्री में चैन का माहौल बना। धमकी भरे फोन के बाद से पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। पुलिस इस बात की भी पुष्टि कर रही है कि इस घटना के पीछे किसी गिरोह या बड़े संगठन का हाथ तो नहीं है। 

फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ी सुरक्षा पर चिंता
इस घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। बॉलीवुड सितारों को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन इस तरह की घटनाओं से उनकी सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सलमान खान के फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें सुरक्षित रखने की मांग की है और पुलिस से सख्त कदम उठाने की अपील की है।

5379487