Logo
Sambhal Violence update: संभल हिंसा में अब तक 4 की मौत हो चुकी है। इस हिंसा के बाद जिले में 1 दिसंबर तक बाहरियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। पुलिस ने कहा है कि तोड़फोड़-आगजनी करने वालों पर NSA लगेगा। जानें ताजा अपडेट।

Sambhal Violence update: यूपी के संभल स्थित जामा मस्जिद में रविवार, 24 नवंबर को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हिंसा में अब तक चार युवकों की मौत हो गई है। इनमें नईम (30), कैफ (18), नोमान (50) और बिलाल (23) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ घायल हुए। 22 पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि मौतें पुलिस फायरिंग से हुईं, लेकिन प्रशासन ने इससे इनकार किया है। 

इंटरनेट बंद और स्कूलों की छुट्टी
हिंसा के बाद डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एहतियातन 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। संभल तहसील के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। स्थिति को काबू करने के लिए पीएसी की तीन बटालियन तैनात की गई हैं। डीएम ने कहा कि जिले में बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर एक दिसंबर तक रोक लगाई गई है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। ऐसे लोगों पर अब गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई होगी।

मस्जिद के सर्वे के खिलाफ विरोध
सुबह 6:30 बजे डीएम और एसपी की टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची थी। इसे देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई और पथराव शुरू हो गया। छतों से पत्थर और फायरिंग ने हालात को और बिगाड़ दिया। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया। हिंसा में भीड़ ने तीन वाहनों और पांच मोटरसाइकिलों को आग लगा दी।कमिश्नर ऑन्जनेय सिंह ने बताया कि आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले पूरी प्लानिंग से सर्वे टीम को निशाना बना रहे थे।

ये भी पढें: UP के संभल में हिंसा : जामा मस्जिद में सर्वे करने गई टीम पर पथराव, 3 युवकों की मौत, भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां फूंकी

जांच के लिए बनाई गई मजिस्ट्रेट कमेटी
कमिश्नर ने कहा कि भीड़ में से कई लोग हथियारों और चाकू से लैस थे। डीएम ने बताया कि इंटेलिजेंस इनपुट के बावजूद अचानक बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सुबह माहौल शांत था, लेकिन 9:15 बजे तीन दिशाओं से पत्थरबाजी शुरू हो गई। डीएम ने कहा कि घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रेट कमेटी गठित की जा रही है। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। 48 लोगों के मुचलके भरे गए हैं, जिनमें दो लोगों पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढें: संभल हिंसा: इंटरनेट बैन, 12वीं तक के स्कूल बंद; कैसे भड़के लोग, मुरादाबाद कमिश्नर ने बताई पूरी कहानी

शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश
फिलहाल, शहर में शांति है। मुरादाबाद से पीएसी की तीन बटालियन, यानी करीब 450 जवानों को तैनात किया गया है।गह-जगह ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई जा रही है और सीसीटीवी कैमरों से हालात पर नजर रखी जा रही है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी तीन रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।। प्रशासन ने अपील की है कि लोग कानून को हाथ में न लें।

5379487