Logo
Siddaramaiah on MUDA Land scam: सिद्धरामैया ने मुडा जमीन घोटाले में हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद कहा मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा यकीन, सच सामने आएगा।

Siddaramaiah on MUDA Land Scam: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अदालत से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने उनके खिलाफ मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) भूमि घोटाले मामले में अभियोजन यानी कि मामला चलाने की इजाजत दे दी है। इस फैसले के बाद, सिद्धारमैया ने न्यायिक व्यवस्था में भरोसा जताया है। इसके साथ ही सिद्धरामैया ने इस मामले को लेकर बीजेपी और जेडीएस पर निशाना साधा।

मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा यकीन है: सिद्धारामैया
कर्नाटक के सीएम ने कहा कि  मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा यकीन है। आखिर में सच सबके सामने आएगा। बता दें कि कर्नाटक के राज्यपाल ने इस मामले में सीएम सिद्धरामैया के खिलाफ जांच करने की इजाजत दी थी। सिद्धरामैया ने राज्यपाल की ओर से दी गई मंजूरी को कर्नाटक हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने मंगलवार को यह याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि मामले में जांच की मंजूरी देने में राज्यपाल ने कोई अनियमितता नहीं की है।

बदले की राजनीति कर रही बीजेपी और जेडीएस
सिद्धारामैया ने कहा कि बदले की राजनीति से प्रेरित होकर मेरे खिलाफ आरोप लगााए जा रहे हैं। सिद्धरामैया ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (सेक्युलर) पर निशाना साधा। सिद्धारमैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (सेक्युलर) राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है।

कांग्रेस के नेता, विधायक और कार्यकर्ता मेरे साथ खड़े
सिद्धरामैया ने कहा कि मैं गरीबों का पक्षधर हूं। सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, इसीलिए विपक्षी पार्टियां मेरे खिलाफ इस तरह की राजनीति कर रही हैं।मुख्यमंत्री ने यह कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता, विधायक और कार्यकर्ता मेरे साथ मजबूती से खड़े हैं। यह सभी मुझे इस लड़ाई को जारी रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सिद्धारमैया ने कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे न्याय व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है। सिद्धरामैया ने कहा कि कि अदालत का यह फैसला मेरे खिलाफ एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, जिसका नेतृत्व BJP और JDS कर रहे हैं।

5379487