Cancer Vaccine: केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार (18 फरवरी) को बड़ा ऐलान किया है। कहा, 9 से 16 साल की उम्र की लड़कियों को कैंसर वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीन अगले पांच से छह माह के अंदर तैयार हो जाएगी। वैज्ञानिक इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। इससे महिलाओं में होने वाले कैंसर से लड़ने में मदद मिलेगी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने (18 फरवरी) मंगलवार को महाराष्ट्र के संभाजीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वैक्सीन के परीक्षण का काम चल रहा है। रिसर्च का काम लगभग पूरा हो गया है। यह वैक्सीन स्तन, ओरल और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए उपयोगी होगी। 

देशभर में बनेंगे डेकेयर कैंसर सेंटर 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जाधव ने बताया कि कैंसर मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है। केंद्र सरकार इस बीमारी के स्थायी निदान की दिशा में प्रयासरत है। जल्द ही अभियान शुरू कर 30 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की जांच कराई जाएगी। इसके लिए देशभर में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

कैंसर दवा से टैक्स हटाया 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जाधव ने बताया कि मोदी सरकार ने कैंसर की दवाओं से सीमा शुल्क माफ कर दी है। ताकि, मरीजों को इसके महंगे इलाज से राहत दी जा सके। कैंसर वैक्सीन बनने के बाद इससे होने वाली मौतों पर कमी आएगी। 

यह भी पढ़ें: सदी की सबसे बड़ी खोज: रूस ने बनाई कैंसर की वैक्सीन, कहा- ये गेम चेंजर, 2025 से लोगों को लगाएंगे मुफ्त

आयुष चिकित्सा पद्धति का भी लें लाभ 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जाधव से देश की मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार लगातार किया जा रहा है। ऐलोपैथी के साथ आयुष चिकित्सा पद्धति को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। सभी अस्पतालों में आयुष विभाग संचालित हैं। इन सुविधाओं का लाभ लेने लोगों को आगे आना चाहिए।