Hyderabad lift accident: हैदराबाद के मसाब टैंक इलाके में दिल को दहला देने वाला हादसा हुआ। एक 6 वर्ष का मासूम लिफ्ट और दीवार के बीच फंस गया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान शनिवार (22 फरवरी) को उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
क्या है पूरी घटना?
यह हादसा 21 फरवरी (शुक्रवार) की शाम को हुआ जब बच्चा अपने दादा के साथ एक अपार्टमेंट में किसी रिश्तेदार से मिलने आया था। ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट में चढ़ते ही, लिफ्ट का ग्रिल दरवाजा पूरी तरह बंद होने से पहले ही ऊपर बढ़ने लगी। बच्चा लिफ्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक वह लिफ्ट और दीवार के बीच फंस गया।
दो घंटे तक लिफ्ट और दीवार के बीच फंसा रहा बच्चा
बच्चा पहली मंजिल के पास करीब दो घंटे तक फंसा रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और आपदा राहत दल को सूचना दी। हैदराबाद डिजास्टर रिस्पांस एंड एसेट प्रोटेक्शन एजेंसी (HYDRAA) और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने गैस कटर की मदद से लिफ्ट फ्रेम और फर्श को काटकर बच्चे को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया।
कोशिशों के बावजूद बचाया नहीं जा सका
डॉक्टरों के अनुसार, बच्चा अंदरूनी चोटों से गंभीर रूप से घायल था और दम घुटने की वजह से उसकी हालत और बिगड़ गई। शनिवार दोपहर 12:30 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि हादसे की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि लिफ्ट की तकनीकी खराबी या रखरखाव में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। लिफ्ट का ग्रिल दरवाजा पूरी तरह बंद नहीं हुआ था और अचानक ऊपर बढ़ने के कारण बच्चा फंस गया। इस हादसे के बाद परिवार पूरी तरह सदमे में है, वहीं इलाके के लोग भी इस घटना से भयभीत हैं।