Balasore Train Acident: ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार (22 फरवरी) को फिर एक ट्रेन हादसा हो गया। यहां के एक एक्सप्रेस ट्रेन बिजली के खंभे से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। घटनाक्रम में अभी किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन हादसे के चलते इस रूट पर रेल आवागमन थम गया है। रेलवे की टीम मेंटीनेंस के लिए पहुंच गई हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ओम प्रकाश चरण ने बताया कि यह हादसा बालासोर में सबिरा रेलवे स्टेशन के पास हुई है। न्यू जलपाईगुड़ी-चेन्नई एक्सप्रेस कोलकाता से आ रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Balasore, Odisha: A train accident occurred near Sabira, close to Soro railway station, when the New Jalpaiguri train collided with an electric pole during track-laying work, causing the battery to fall. No casualties were reported. Senior railway officials are investigating the… pic.twitter.com/3IxH93hGcP
— IANS (@ians_india) February 22, 2025
ट्रेन के इंजन में तकनीकी खामी
ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे की तकनीकी वजह बताई जा रही है। दक्षिण रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के इंजन में कुछ खामी थी। तकनीकी टीम पहुंच गई। फिलहाल, मामले की जांच कराई जा रही है।
पश्चिम बंगाल से चेन्नई जा रही थी ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 22612 पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से चेन्नई जा रही थी। तभी अचानक पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद इंजन के नीचे लगी बैटरी गिर गई। जिस कारण ट्रेन पटरी से उतर गई।
लोको पायलट की सूझबूझ से बची जान
हादसा दोपहर 2.42 बजे हुआ है। हालांकि, लोको पायलट लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ के कारण सभी यात्री सुरक्षित हैं। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर स्पीड कंट्रोल कर ली अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।
सालभर पहले 296 ने गंवाई थी जान
ओडिशा के बालासोर जिले में एक साल पहले भी बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हुआ था। उस समय तीन ट्रेनें आपस में टकराने से 296 यात्रियों की मौत हो गई थी। 1,200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे। पिछले कुछ वर्षों में भारत का यह सबसे घातक रेल हादसा था।