Who is Noob in Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के 7 क्रिएटर्स से मुलाकात की और उनसे गेमिंग से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बात की। प्रधानमंत्री ने इन गेमर्स के साथ गेम्स भी खेले। यह पूरा टॉक शो अराजनीतिक था, लेकिन पीएम मोदी के मुंह से निकली एक बात राजनीतिक हो चुकी है।
दरअसल, पीएम मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री की डिक्शनरी पर बात की। यानी वो टर्म्स जिससे आसानी से कम्युनिकेशन हो सके। उसी बातचीत में एक शब्द Noob का जिक्र आया। इसका हिंदी में मतलब नौसिखिए यानी जो खेल में अकुशल से है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मैं चुनाव के दौरान इस शब्द (Noob) का इस्तेमाल करता हूं तो लोग समझ जाएंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं।
Guess who’s that ‘Noob’ in Politics PM Modi is talking about ? 😂😂 pic.twitter.com/qHiEskcpY2
— BALA (@erbmjha) April 13, 2024
कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
पीएम मोदी के इस तंज को कांग्रेस ने सीरियसली लिया है। पीएम मोदी द्वारा परोक्ष रुप से राहुल गांधी पर तंज कसने के बाद INDI गठबंधन ने बीजेपी के खिलाफ अभियान छेड़ने का निर्णय लिया है, जो मोदी के परिवार की तरह NOOB Ka Parivar होगा।
Breaking: INDI Alliance has decided to wrong “NOOB KA PARIVAR” in their Handle name after PM Modi takes a Jibe at Rahul Gandhi. pic.twitter.com/ycDaV2825g
— ANl News ⭐️ (@i_trixter) April 13, 2024
भाजपा ने किया सवाल- पीएम ने किसी का नाम लिया?
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कांग्रेस नेता क्यों प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पुष्टि कर रहे हैं कि राजनीति के NOOB का मुखिया कौन है?
Had a wonderful interaction with youngsters from the gaming community... You would love to watch this! https://t.co/TdfdRWNG8q
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2024
गेमिंग इंडस्ट्री के भविष्य पर हुई बात
प्रधानमंत्री मोदी ने गेमर्स के साथ गेमिंग इंडस्ट्री के भविष्य और सरकार उन्हें बढ़ने में मदद कर सकती है, यह बात भी पूछी। पीएम ने भारत में गेमर्स के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही स्किल बेस्ड गेम और तत्काल कमाई कराने वाले गेम के बीच अंतर को भी जाना। गेमर्स ने पीएम मोदी के साथ वीडियो गेम की लत के बारे में चिंताओं पर भी चर्चा की।
इन टॉप गेमर्स के साथ बातचीत
पीएम मोदी ने जिन सात शीर्ष गेमर्स से मुलाकात की, उनमें नमन माथुर (मॉर्टल), अनिमेष अग्रवाल (ठग), अंशू बिशु (गेमरफ्लीट), गणेश गंगाधर (एसक्रोसी), तीर्थ मेहता (जीसीटीर्थ), पायल धरे (पायल गेमिंग) और मिथिलेश पाटणकर (मिथपैट) शामिल हैं। इन सभी के लाखों फॉलोअर्स हैं।
गेमर्स ने पीएम मोदी को दिया नाम- नमो ओपी
संवाद के वक्त गेमर्स ने पीएम मोदी को एक नया नाम 'नमो ओपी' दिया। ओपी का मतलब ओवर पॉवर्ड (प्रबल) होता है। गेमर्स ने कहा कि हम सभी के पास गेमर टैग हैं। चूंकि आप हमारी तरह जेन जेड हैं, इसलिए हम अब आपको 'नमो ओपी' कहेंगे, क्योंकि आप हमारे लाइवस्ट्रीम चैट में देश के सबसे बड़े इन्फ्लूएंस हैं। पीएम मोदी ने जीटीजी (Got To Go) और एएफके (Away From Keyboard) जैसे कई गेमिंग टर्म भी सीखे, जिनका उपयोग क्रिएटर्स द्वारा लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान किया जाता है।
मोदी बोले- धक धक होने दीजिए
संवाद शुरू होने से पहले जब पीएम मोदी कमरे में दाखिल हुए तो गेमर्स ने कहा कि वह क्षण हृदयगति को रोक देने वाला क्षण था। गेमर्स ने पीएम मोदी से कहा कि आपको देखकर दिल अब तक धक-धक हो रहा है, वो सोच रहे थे ये वही शख्स हैं, जिन्हें वे टीवी पर देखते हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था। इस पर मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा- होने दीजिए। मोदी ने कहा कि मैं बाल कलर करके सफेद करता हूं, ताकि आप लोगों को लगे कि मैं मैच्योर हूं।