Logo
Shanivar ke upay : शनिदेव सभी को उनके कर्मों के अनुसार अच्छा और बुरा फल देते हैं. शनि को न्याय का देवता कहा जाता है.

(रुचि राजपूत)

Shanivar ke upay : शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है शनि देव उसे वैसा ही फल प्रदान करते हैं. शनि देव अच्छे कर्मों के लिए अच्छा फल और बुरे कर्मों के लिए बुरा फल देने वाले ग्रह माने जाते हैं. अगर किसी व्यक्ति पर शनि देव की कृपा दृष्टि पड़ जाए वह रंक से राजा बन सकता है. बड़ी से बड़ी उप्लबधि हासिल कर सकता है, वहीं अगर किसी व्यक्ति से शनिदेव रुष्ट हो जाएं तो उशे राजा से रंक बनते देर नहीं लगती. हांलाकि शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. जिनके बारे में हमें बता रहे हैं हरदा के रहने वाले पंडित एवं ज्योतिषी धर्मेंद्र दुबे.

शनि देव की कु दृष्टि से बचने के उपाय 

1. काले कुत्ते को 7 शनिवार रोटी खिलाएं
यदि आप शनि दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं तो 7 शनिवार काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. ऐसा माना जाता है कि काला कुत्ता शनिदेव का वाहन होता है यदि आप शनिदेव को खुश करना चाहते हैं तो आप उनके वाहन को सात शनिवार रोटी खिला सकते हैं.

2. काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं
यदि आपके ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज चढ़ चुका है तो उसे कम करने के लिए काली गाय की हल्दी, कुकू, चावल, पुष्प आदि से पूजा कर उसे बूंदी के लड्डू खिलाना चाहिए. जिससे कि आपका कर्जा जल्द ही खत्म हो जाएगा.

3. छाया दान से शनि देव को करें प्रसन्न
आप शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो एक पात्र में सरसों का तेल लें औरउसमें खुद की छवि देखकर उसे किसी जरूरतमंद को दान कर दें या शनि मंदिर में अर्पित करें.

4. काली चीज एवं लोहे आदि का दान 
शनिवार के दिन हमें काली चीज जैसे काले तिल, काले कपड़े, काली उड़द की दाल, काला छाता और लोहे की वस्तु किसी जरूरतमंद को दान करें. आप इसका पूरा फल पाना चाहते हैं तो याद रखें कि यह दान निस्वार्थ भाव और गुप्त तरीके से किया जाए

5. शनिवार के दिन क्या ना करें
शनिवार के दिन भूल कर भी काली उड़द, काले तिल, सरसों का तेल, नमक काले रंग का छाता और काले रंग के जूते ना खरीदे. लेकिन अगर आप शनिवार के दिन इन सभी वस्तुओं का किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करते हैं तो आपको विशेष रूप से शनि देव की कृपा प्राप्त होगी.
 

CH Govt hbm ad
5379487