Shaniwar Niyam: आज के समय में सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को शनि की महादशा, साढ़ेसाती और शनि देव की ढईया से होती है। जैसे ही जन्म कुंडली में शनि की महादशा अथवा अंतर्दशा आती है या किसी भी राशि के जातकों पर साढ़ेसाती और ढैया का प्रभाव होता है तो व्यक्ति खुद ही घबराने लगता है। इस दशा के दौरान उसे व्यक्ति के जीवन में अनेकों कष्टों का उसे सामना करना पड़ता है।
यदि आप शनिदेव से जुड़े कष्टों का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं। इन उपायों को करने से आपको शनि देव की कृपा प्राप्त होगी। साढ़ेसाती, ढैया और शनि दोष से मुक्ति भी मिलेगी। आइए विस्तार से जानते हैं प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से शनिवार के ज्योतिष उपाय के बारे में।
- एक काशी अथवा लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भर लें, उसके बाद उसे तेल में 1 रूपये का एक सिक्का डालकर अपना मुंह देखें एवं उसे तेल को किसी जोशी को दान में दें अथवा शनि मंदिर में शनि देव के चरणों में अर्पित करें। इसे छाया दान कहते हैं।
- शनिवार के दिन किसी काली गाय को काले उड़द खिलाना भी हितकर होगा। इसके अलावा आप गरीबों को काले नीले कंबल का दान कर सकते हैं। शनिवार के दिन कुष्ठ रोगियों को भोजन कराने से भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।
- शनिवार की सुबह प्रातः काल स्नान आदि से निवृत्त होकर पीपल के पेड़ की जड़ में काले तिल मिश्रित करके जल चढ़ाएं एवं सरसों के तेल का दिया जलाएं। इससे भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।
- शनिवार के दिन काली गाय को बंदी के लड्डू खिलाने से भी आपके ऊपर शनि देव का आशीर्वाद बना रहता है एवं सभी प्रकार के कर्ज आदि से मुक्ति मिलती है।
- शनिवार को साइकिल में सूर्यास्त के पश्चात पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल के 9 दिए जलाकर पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करने से व्यवसाय और आर्थिक तंगी से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।
- शनिवार के दिन सूर्यास्त के पश्चात काली उड़द, तेल सरसों का, गुड़, काले तिल, काला कपड़ा एवं लोहे की एक कील को अपने ऊपर से सात बार उतार कर शनि देव मंदिर में दान करें।