Logo
Turmeric Remedy for Financial Benefits: कारोबार में आर्थिक लाभ की प्राप्ति करना चाहते है, तो आज गुरुवार के दिन एक हल्दी की डिब्बी लें और उसे विष्णु भगवान के चरणों से स्पर्श करवाकर अपने पास रख लेवें।

Guruwar Ka Upay: आज 2 जनवरी 2025, गुरुवार को पौष माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। यह तिथि सुबह 2 बजकर 24 मिनट से लेकर 3 जनवरी सुबह 1 बजकर 8 मिनट तक रहेगी। सनातन धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित किया गया है। आज के दिन भगवान विष्णु अर्ताथ श्री हरि नारायण की पूजा करने और उनके निमित्त व्रत रखने से साधकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। साथ ही जीवन में कई लाभ होते है। 

यदि आप किसी नए व्यापार अथवा रोजगार की शुरुआत करना चाहते है, तो गुरुवार का दिन सबसे उपयुक्त दिनों में से एक है। इसके लिए आप दोपहर 12:09 से दोपहर 12:52 तक रहने वाले अभिजीत मुहूर्त में इसे प्रारंभ कर सकते है। साथ ही आर्थिक लाभ के लिए नीचे दिया हल्दी से जुड़ा उपाय भी करें। 

आर्थिक लाभ के लिए गुरुवार का हल्दी उपाय
(Turmeric Remedy for Financial Benefits)

यदि आप अपने बिज़नेस अथवा कारोबार में आर्थिक लाभ की प्राप्ति करना चाहते है, तो आज गुरुवार के दिन एक केसर की डिब्बी लें और उसे विष्णु भगवान के चरणों से स्पर्श करवाकर अपने पास रख लेवें। इसके बाद जब भी आप अपने व्यापार से जुड़ी यात्रा पर जाएं, तो केसर से अपने माथे पर तिलक लगाएं। यदि आपके पास केसर की उपलब्धता नहीं है, तो आप एक डिब्बी में सूखी हल्दी भी ले सकते है। इस उपाय से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा। 
 
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487