Abhishek Sharma in IND vs ENG 1st T20I: भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से हराया। भारत की जीत में ओपनर अभिषेक शर्मा का अहम रोल रहा। उन्होंने 79 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके शॉ्टस का इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। अभिषेक शर्मा ने 8 छक्के और 5 चौके लगाए।
अभिषेक शर्मा से पहले संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पहले संजू ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। हालांकि वह 26 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन ने गस एटकिंसन के ओवर में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
इसके बाद अभिषेक शर्मा की बारी आई। अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। अभिषेक ने 255 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। धाकड़ बल्लेबाज ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज की जमकर बख्तियां उधेड़ी। अभिषेक शर्मा ने आदिल रशीद के ओवर में 2 छक्के और 1 चौके से 16 रन बंटोरे।
कोलकाता में खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 132 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत ने छोटे लक्ष्य को 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।