Logo
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में नहीं खिलाया गया।

IND vs ENG, Mohammed Shami: कोलकाता में खेले जा रहे पहले T20I में टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं खिलाया। शमी की वापसी का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को था। शमी को खिलाने के पीछे की असल वजह क्या है यह तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ही जानती है, लेकिन इससे एक चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि क्या शमी अभी भी पूरी तरह फिट है या नहीं। 

टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय प्लेइंग XI के बारे में बताया तो पता चला कि मोहम्मद शमी का नाम लिस्ट में नहीं है। इस तरह से शमी के अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी का 431 दिनों का इंतजार खत्म नहीं हुआ। शमी ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच वनडे विश्वकप 2023 में खेला था। 

इससे पहले 12 जनवरी को ख़बर आई थी कि शमी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली T20 सीरीज़ का हिस्सा होंगे। उसके बाद जब चैंपियंस ट्रॉफ़ी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा हुई तब भी वह टीम में थे। कोलकाता में T20I से पहले जब भारतीय टीम अभ्यास के लिए उतरी तो शमी ने जमकर गेंदबाज़ी अभ्यास किया, लेकिन उनके टखने पर एक पट्टी बंधी हुई थी, जिसको देखकर सवाल उठ रहे थे कि कि क्या शमी पूरी तरह से फिट है भी नहीं?  

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मुंबई आकर मिलेगा पुराना फॉर्म, दिग्गज बैटर ने किया बड़ा दावा

हालांकि शमी किसी तरह की तकलीफ में दिखे थे। उन्होंने तीन अलग-अलग स्पैल में एक घंटे से अधिक समय तक गेंदबाज़ी की। वहीं, दूसरे दिन जब भारतीय टीम अभ्यास करने आई तो शमी ने सिर्फ वॉर्म अप किया और कोई अभ्यास नहीं किया।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच से एक दिन पहले शमी की वापसी पर खुशी जताई थी। सूर्या ने कहा था 'टीम में एक अनुभवी गेंदबाज़ का वापस आना, हम सभी के लिए अच्छी बात है। शमी काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह की वापसी की है, उससे मैं काफ़ी खु़श हूं। उनकी वापसी के सफर को मैंने काफी करीब से देखा है, और मुझे पता है कि उन्होंने इसके लिए कितनी मेहनत की है।

5379487