Afghanistan Vs Australia, Champions Trophy 2025: बिना किसी परेशानी के ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप बी का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

अफगानिस्तान के लिए रास्ता लगभग बंद
अफगानिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर होने के कगार पर है। क्योंकि उसे बेहतर नेट रन-रेट के आधार पर आगे बढ़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ 207 रन या उससे अधिक से हारना होगा। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला 1 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

इससे पहले, 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की। हालांकि, बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।

अफगानिस्तान ने बनाए थे 273 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। जिसमें अजमतुल्लाह उमरजई की 63 गेंदों में 67 रनों की जुझारू पारी शामिल है।

अफगानिस्ता की बल्लेबाजी प्रदर्शन
पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। उनका विकेट स्पेंसर जॉनसन को मिला। इसके बाद सदिकुल्लाह अटल ने 85 रन की पारी खेली। इब्राहिम जादरान जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की पारी खेली थी, वो 22 रन बनाकर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया और अफ़गानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की दौड़ में दक्षिण अफ़्रीका के साथ बने हुए हैं जबकि इंग्लैंड लगातार दो हार के बाद ग्रुप-बी से बाहर हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खाते में तीन अंक हैं जबकि अफगानिस्तान के पास 2 पॉइंट हैं। दोनों टीमों के बीच पिछली टक्कर 2023 वनडे विश्व कप के दौरान हुई थी, तब ग्लेन मैक्सवेल ने शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। 

Afghanistan playing xi: 1 इब्राहिम ज़द्रन, 2 रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), 3 सेदिकुल्लाह अटल, 4 रहमत शाह, 5 हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), 6 अज़मतुल्लाह उमरज़ई, 7 मोहम्मद नबी, 8 गुलबदीन नैब, 9 राशिद खान, 10 नूर अहमद, 11 फ़ज़लहक फ़ारूकी।

Australia Playing xi:  1 ट्रैविस हेड, 2 मैट शॉर्ट, 3 स्टीवन स्मिथ (कप्तान), 4 मार्नस लाबुशेन, 5 जोश इंगलिस (विकेट कीपर), 6 एलेक्स कैरी, 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 बेन ड्वार्शिस, 9 नाथन एलिस, 10 एडम ज़म्पा, 11 स्पेंसर जॉनसन।