Arshdeep Singh VHT 2024-25: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान जल्द हो सकता है। इस टूर्नामेंट के लिए किसे चुना जाएगा और किसे नहीं, ये तो स्क्वॉड फाइनल होने के बाद ही साफ होगा। लेकिन, अगर दावेदारों की बात करें तो अर्शदीप सिंह भी रेस में पीछे नहीं लग रहे। कम से कम विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अबतक जैसी गेंदबाजी की है, उसे देखकर तो यही लग रहा। शनिवार को महाराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अर्शदीप ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा ठोक दिया।
पंजाब की तरफ से खेल रहे अर्शदीप सिंह ने महाराष्ट्र के खिलाफ नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने महाराष्ट्र के ओपनर्स को काफी परेशान किया। उन्होंने अपने पहले 2 ओवर में ही 2 विकेट झटके। अर्शदीप ने मैच के पहले ही ओवर में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आउट किया। ऋतुराज ने उनकी गेंद पर चौका लगाया। लेकिन, इसी ओवर में अर्शदीप ने कई बार अंदर आती और बाहर जाती गेंदों से ऋतुराज को काफी परेशान किया और फिर एक गेंद लेग पर बैटर को चारों खाने चित कर दिया। ऋतुराज को लगा कि गेंद लेग स्टम्प की लाइन से बाहर निकल जाएगी लेकिन वो कांटा बदलते हुए ऑफ स्टम्प ले उड़ी।
WHAT A SPELL BY ARSHDEEP SINGH 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2025
- Arshdeep gets Ruturaj in the Vijay Hazare Trophy Quarters.
Arshdeep is making a big case for Champions Trophy squad ⚡ pic.twitter.com/4R8DXPQvqF
अर्शदीप ने महाराष्ट्र के खिलाफ 3 विकेट लिए
इसके एक ओवर बाद ही अर्शदीप सिंह ने बाएं हाथ के बैटर सिद्धेश वीर को भी आउट कर दिया। सिद्धेश खाता भी नहीं खोल सके और ऋतुराज 5 रन बनाकर आउट हो गए। अर्शदीप ने अपने शुरुआती 6 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। इसमें एक मेडन भी शामिल है। इसके बाद वो डेथ ओवर में आए और शतकवीर अर्शिन कुलकर्णी का विकेट हासिल किया।
अर्शदीप ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दौरान चोटिल होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज़ी स्लॉट खुल सकता है। उस स्थिति में, अर्शदीप निश्चित रूप से 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं। वह मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।
अर्शदीप को टेस्ट टीम में भी जगह देने की मांग उठ रही
टी20 विश्व कप 2024 के बाद, जहां वह टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, अर्शदीप श्रीलंका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शामिल थे, जिससे पता चलता है कि वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में चयनकर्ताओं की योजना का हिस्सा हैं। हाल ही में, अर्शदीप का केंट के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कई प्रशंसक उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग कर रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में युवा गेंदबाजों के फीके प्रदर्शन के बाद भी ये सवाल उठा था और कई दिग्गजों ने बाएं हाथ का एक गेंदबाज स्क्वॉड में रखने की वकालत की थी। अर्शदीप गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ पूरे कंट्रोल के साथ स्विंग कराते हैं और ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर भारत को इसका फायदा मिल सकता था। खैर, अब तो भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा चुका है। लेकिन, टीम मैनेजमेंट के पास ऑस्ट्रेलिया वाली गलती को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनते वक्त दुरुस्त करने का मौका है।