NZ vs SL ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच ऑकलैंड में खेले गए तीसरे वनडे में मैट हेनरी ने न सिर्फ अच्छी गेंदबाजी की, बल्कि कमाल की फील्डिंग भी की। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव के पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पकड़े गए कैच की यादें ताजा करा दी। हेनरी ने श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका का बाउंड्री पर कमाल का कैच लपका और उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
श्रीलंका की पारी का 30वां ओवर माइकल ब्रेसवेल करने आए। उनके इस ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में हवाई शॉट खेला। वहां मैट हेनरी फील्डिंग कर रहे थे। गेंद असालंका के बल्ले पर पूरी तरह नहीं आई और हवा में ज्यादा ऊंची चली गई। हेनरी ने गेंद की तरफ दौड़ लगाई और बाउंड्री के पार जाने से पहले उसे लपक लिया। हालांकि, वो शरीर को काबू में नहीं रख पाए और बाउंड्री के पार जाने लगे। वो ऐसा करते, उससे पहले ही गेंद अंदर की तरफ उछाल दी और फिर दोबारा सीमा रेखा के भीतर आकर गेंद को पकड़ लिया। इस तरह श्रीलंका के कप्तान असालंका को खाता खोले बगैर पवेलियन लौटना पड़ा।
🗣️"Matt Henry's taken a ripper!"
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 11, 2025
Outstanding work on the boundary from the Canterbury quick and the third Sri Lanka wicket falls LIVE and free in NZ on TVNZ DUKE and TVNZ+. #NZvSL #CricketNation pic.twitter.com/7elOufEY6H
बता दें कि पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने भी साउथ अफ्रीकी बैटर डेविड मिलर का ऐसा ही कैच बाउंड्री लाइन पर लपका था। ये सिर्फ कैच नहीं था, बल्कि इस कैच के कारण भारत ने वर्ल्ड कप भी लपका था।
अब हेनरी ने भी ऐसा ही कैच पकड़ा है। मैच में हेनरी ने इस कैच के अलावा अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट लिए थे। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन बनाए थे। पाथुम निसंका (66), कुसल मेंडिस (54), जनिथ लियानागे (53) की पारी खेली।