Logo
Australia Champions Trophy Squad: ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे नए चेहरों को मौका दिया गया है।

Australia Champions Trophy Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। 15 सदस्यीय़ टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को जगह मिली है। वहीं, चोटिल पैट कमिंस को ही टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी जगह दी गई है। कमिंस और हेजलवुड चोटिल होने के कारण आगामी श्रीलंका दौरे से बाहर हैं। 

पैट कमिंस दूसरी बार पिता भी बनने वाले हैं और उन्होंने इसके लिए पैटरनिटी लीव ली थी लेकिन पिछले हफ्ते ये पता चला था कि उन्हें भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में तकली के कारण स्कैन करवाना पड़ा था। चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि वो स्कैन के नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन अगले चार हफ़्तों तक टीम में बदलाव करने की आज़ादी के कारण अंतिम फ़ैसला लेने में कोई जल्दबाजी नहीं है।

हेजलवुड भी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल
इस बीच, हेज़लवुड अपनी पिंडली की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, जिसके कारण वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच से बाहर हो गए थे लेकिन उन्हें वनडे टीम में अपनी जगह मिल सकती है। ऑलराउंडर आरोन हार्डी और मैथ्यू शॉर्ट, जिन्होंने दो दिन पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 54 गेंदों में 109 रन बनाए थे, को भी 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।

हार्डी और शॉर्ट को भी जगह मिली
हार्डी चोट के कारण वर्तमान में बीबीएल में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए गेंदबाजी नहीं कर रहे जबकि जोश इंग्लिस भी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे। उन्हें टेस्ट सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। नाथन एलिस को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया है। एडम जाम्पा एकमात्र मुख्य स्पिनर हैं लेकिन उन्हें शॉर्ट और ग्लेन मैक्सवेल का सहयोग मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक ही ग्रुप में हैं
ऑस्ट्रेलिया 13 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच खेलेगा और फिर पाकिस्तान जाएगा। इस बात पर चर्चा जारी है कि क्या कोई और अभ्यास मैच होगा। उन्हें इंग्लैंड (22 फरवरी), दक्षिण अफ्रीका (25 फरवरी) और अफगानिस्तान (28 फरवरी) के साथ ग्रुप में रखा गया है। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में होगा, जबकि दूसरा 5 मार्च को लाहौर में होगा, क्योंकि भारत के पाकिस्तान न जाने के कारण हाइब्रिड मॉडल की पुष्टि हो गई है। फाइनल 9 मार्च को दुबई या लाहौर में होगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत क्वालीफ़ाई करता है या नहीं।

Australia squad for Champions Trophy: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा

5379487