Sainik School Admission 2025: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़ाई करे और एक बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करे। यदि आप भी अपने बच्चे के लिए सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। AISSEE (All India Sainik Schools Entrance Examination) 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अब शुरू है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कक्षा VI और IX में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की तिथि जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 13 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कक्षा VI के लिए पात्रता
- अभ्यर्थी की उम्र 31 मार्च 2023 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए प्रवेश केवल कक्षा VI में उपलब्ध है।
कक्षा IX के लिए पात्रता
- उम्मीदवार की उम्र 13 से 15 वर्ष तय की गई है।
- कक्षा IX में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 पास होना चाहिए।
- कक्षा IX में लड़कियों का एडमिशन उपलब्धता के आधार पर होगा, और लड़कियों के लिए आयु मानदंड लड़कों के समान होंगे।
रजिस्ट्रेशन फीस
जनरल, OBC (NCL), रक्षा और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 800रुपए है। SC/ST उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 650 रुपए है। AISSEE 2025 कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, जिसमें छात्र सीबीएसई से एफिलिएटेड इंग्लिश मीडियम के रेजिडेंशियल स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से होंगे एग्जाम्स
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले, उम्मीदवारों को aissee.nta.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर पंजीकरण लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अपनी डिटेल्स भरकर पंजीकरण करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
- लॉगिन करके AISSEE आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज और फोटो अपलोड करें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करके आवेदन पत्र को सेव करें।
- अंत में आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।