India vs Australia semi final cricket match live score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की अर्धशतक के बदौलत 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 264 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
इस तरह गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
मोहम्मद शमी ने कूपर कोनोली को 9 गेंदों पर शून्य पर आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। ट्रैविस हेड ने भी थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन फिर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट कर दिया। हेड ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए।
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 56 रनों की साझेदारी करके टीम को फिर से मजबूत किया, लेकिन 23वें ओवर में जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर दिया।
कुछ ही गेंदों के बाद उन्होंने जोश इंग्लिस को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को 144/4 पर ला दिया। स्मिथ और कैरी ने अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन 38वें ओवर में शमी ने स्मिथ को आउट कर दिया।
अगले ओवर में अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया। कैरी ने शानदार अर्धशतक बनाया, जबकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। श्रेयस अय्यर की सीधी हिट ने उन्हें 48वें ओवर में रन आउट कर दिया और इससे अंतिम स्कोर में बड़ा अंतर आया।
अंत में पांड्या ने 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर 10वां विकेट चटकाकर स्मिथ एंड कंपनी को 264 रन पर रोक दिया।
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के पहले ही ओवर में हेड का कैच छोड़ दिया था। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद गुड लेंथ पर रखी। हेड इस गेंद को रोकना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शमी के पास गई। शमी ने कोशिश भी की लेकिन गेंद उनके हाथ में नहीं आई।
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी, वही 11 खेल रहे। यानी भारतीय टीम इस मैच में भी 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है। पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती भारतीय प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं।
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, 'मैं दोनों ही करने के लिए तैयार था। विकेट अलग-अलग तरह से खेले हैं। जब आप दो मन में हों तो टॉस हारना बेहतर होता है। हमने यहाँ तीन मैच खेले हैं, और हर बार जब हम खेले हैं, तो इसमें कुछ अलग रहा। पिच अपनी प्रकृति बदलती रहती है। हर पिच का अपना तरीका होता है। धीमी गति के गेंदबाज़ शानदार रहे हैं। इसलिए हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं।'
भारत तीनों लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है जबकि ऑस्ट्रेलिया के 3 में से 2 मैच तो बारिश की भेंट चढ़ गए। भारत के लिए अच्छी बात है कि मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली रन बना रहे हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती के रूप में मिस्ट्री स्पिनर है, जिसने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी थी।
पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिय़ा की गेंदबाजी कमजोर लग रही। लेकिन, उसके पास अच्छे पेसर्स हैं, जो किसी भी दिन विरोधी बल्लेबाजों को उखाड़ फेंकने का दम रखते हैं।
India's Playing xi: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुबमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 अक्षर पटेल, 6 केएल राहुल (विकेटकीपर), 7 हार्दिक पंड्या, 8 रवींद्र जड़ेजा, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद शमी, 11 वरुण चक्रवर्ती।
Australia's Playing xi: 1 ट्रैविस हेड, 2 जोश इंगलिस (विकेट कीपर), 3 स्टीवन स्मिथ (कप्तान), 4 मार्नस लाबुशेन, 5 कूपर कोनोली, 6 एलेक्स कैरी, 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 बेन ड्वार्शिस, 9 नाथन एलिस, 10 तनवीर संघा, 11 एडम ज़म्पा।