Logo
PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टी20 टीमों का ऐलान कर दिया है। इस दौरे में सलमान अली आगा को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि मोहम्मद रिजवान वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे।

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टी20 टीमों का ऐलान कर दिया है। इस दौरे में सलमान अली आगा को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि मोहम्मद रिजवान वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे। इसके अलावा, सलमान अली आगा को वनडे टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है।

नए खिलाड़ियों को भी मिला मौका
PCB ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। टी20 टीम में तीन नए चेहरे- अब्दुल समद, हसन नवाज और मोहम्मद अली को शामिल किया गया है। वहीं, वनडे टीम में अकीफ जावेद और मोहम्मद अली को चुना गया है।

फखर जमान और साइम अयूब बाहर
चयन समिति ने चोटिल होने के कारण फखर जमान और साइम अयूब को टीम में जगह नहीं दी है। फखर जमान अभी बाईं पसली की चोट से उबर रहे हैं, जबकि साइम अयूब का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दायां टखना फ्रैक्चर हो गया था और वे पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।

कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव
न्यूजीलैंड दौरे के लिए अकीब जावेद को पाकिस्तान टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, मोहम्मद यूसुफ को बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है। PCB जल्द ही स्थायी मुख्य कोच (Pakistan Head Coach) को नियुक्त कर सकता है। संभावना है कि न्यूजीलैंड दौरे के बाद नए कोच की घोषणा की जाएगी।

पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम

टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज़, जहनदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इरफान खान, उमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकीम और उस्मान खान।

वनडे टीम: मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अकीफ जावेद, बाबर आज़म, फ़हीम अशरफ़, इमाम-उल-हक़, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम और तैय्यब ताहिर।

न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम (PAK vs NZ Match Schedule)

  • 16 मार्च – पहला टी20, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
  • 18 मार्च – दूसरा टी20, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन
  • 21 मार्च – तीसरा टी20, ईडन पार्क, ऑकलैंड
  • 23 मार्च – चौथा टी20, बे ओवल, माउंट माउंगानुई
  • 26 मार्च – पांचवां टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
  • 29 मार्च – पहला वनडे, मैकलीन पार्क, नेपियर
  • 2 अप्रैल – दूसरा वनडे, सेडन पार्क, हैमिल्टन
  • 5 अप्रैल – तीसरा वनडे, बे ओवल, माउंट माउंगानुई
jindal steel jindal logo
5379487