ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा। इस मैच से पहले ट्रेविस हेड को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा था और ऑस्ट्रेलिय़ा की पारी शुरू हुई तो ये बात सच भी साबित हुई। हेड के आउट होने से पहले ऑस्ट्रेलिय़ा ने 54 रन बनाए और इसमें से अकेले 39 रन तो हेड के बल्ले से ही निकले। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हेड भारतीय गेंदबाजों पर हावी होकर खेल रहे थे।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी का 9वां ओवर वरुण चक्रवर्ती को थमाया। पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ ने एक रन लिया और दूसरी गेंद पर हेड स्ट्राइक पर आए। वरुण ने ये गेंद राउंड द विकेट फेंकी। हेड ने इस पर हवाई शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो वरुण की फ्लाइट को मिस कर गए और गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल के पास गई। गिल ने भारत के सबसे बड़े हेडेक हेड को मैदान से दूर करने में कोई गलती नहीं की।
Rohit Sharma's captaincy 🔥 got Travis Head wicket.#INDvsAUS
— S. (@RealGoat_45) March 4, 2025
pic.twitter.com/C3yj4hkAV7
हेड ने 33 गेंद में 39 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के मारे। इसके साथ ही वरुण ने पहले ओवर में मोहम्मद शमी के हाथों हुई गलती को सुधार दिया। दरअसल, शमी ने पहले ओवर में फॉलोथ्रू में हेड का कैच छोड़ दिया था, उस समय हेड का खाता भी नहीं खुला था।
Travis Head Connolly ki tarah out ho ja
— 𝗦𝗨𝗡𝗶𝗟 𝗣𝗥𝗔𝗧𝗔𝗣 ᵖʳᵃʲᵃᵖᵃᵗⁱ (@SunilPtp) March 4, 2025
Mohammed Shami and Ravindra Jadeja lost the chance to out
HEADache of India 🧐
Australian batsman are dangerous #INDvsAUS Toss pic.twitter.com/tPNujIP0nl
और जिस तरह से हेड ने इस जीवनदान के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे यही लग रहा था कि भारत के लिए शमी की ये गलती भारी न पड़ जाए लेकिन वरुण ने हेड को जल्दी आउट कर राहत पहुंचाई।