Logo
IND vs BAN: अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हैट्रिक से चूक गए। कप्तान रोहित शर्मा ने आसान सा कैच छोड़ दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

IND vs BAN: अक्षर पटेल (axar patel) चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में हैट्रिक से चूक गए। उनकी गेंद पर रोहित शर्मा (rohit sharma) ने जेकर अली (Jaker Ali) का कैच छोड़ दिया। अक्षर की ऑफ स्टम्प से बाहर निकलती गेंद पर जाकेर ने बल्ला लगाया था और गेंद फर्स्ट स्लिप में खड़े कप्तान रोहित के सीधे हाथों में गई। एक समय ऐसा लगा कि रोहित ने गेंद को लपक लिया लेकिन फिर दिखा कि गेंद उनके हाथ से छिटककर नीचे गिर गए। इस तरह अक्षर हैट्रिक से चूक गए (Axar Patel almost wraps a hat-trick)। हालांकि, कैच छूटने पर रोहित भी काफी मायूस नजर आए और उन्होंने जमीन पर अपना हाथ दे मारा। 

अक्षर पटेल (axar patel) को रोहित ने 9वें ओवर में गेंद थमाई थी। ये अक्षर का मैच का पहला ओवर था। अक्षर भी कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और अपने ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने तंजीद हसन को आउट कर दिया। तंजीद 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, अक्षर कैच को लेकर पक्के नजर नहीं आ रहे थे और उन्होंने अपील तक नहीं की थी लेकिन केएल राहुल को पूरा विश्वास था कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर उनके ग्लव्स में समाई है। 

अंपायर ने भी कुछ देर इंतजार किया और तंजीद को आउट दे दिया। इसकी अगली गेंद पर अक्षर ने विकेटकीपर बैटर मुश्फिकुर रहीम को भी केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया। मुश्फिकुर खाता भी नहीं खोल पाए। अगली गेंद हैट्रिक थी। क्रीज पर जाकेर अली थे। अक्षर ने इस गेंद को ऑफ स्टम्प के बाहर निकाला और बल्लेबाज उनके जाल में फंस गया और गेंद को खेल के चक्कर में बल्ले का किनारा लग गया लेकिन रोहित ने कैच छोड़ दिया। नहीं तो अक्षर की हैट्रिक पूरी हो जाती। 

चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक हैट्रिक 
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक सिर्फ एक खिलाड़ी ने हैट्रिक ली है। वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जेरोम टेलर ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ माइकल हसी, ब्रैड हॉग और ब्रेट ली को आउट करके हैट्रिक पूरी की थी। ख़ास बात यह है कि यह वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ द्वारा ली गई पहली वनडे हैट्रिक भी थी। ब्रायन लारा की अगुआई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया था। अगर अक्षर पटेल की हैट्रिक बॉल पर रोहित शर्मा कैच पकड़ लेते, तो वो चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाते।

5379487