ProWatch X Sale: अगर आप स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। लावा की सब-ब्रांड ProWatch ने अपनी नई ProWatch X को लॉन्च कर दिया है, और यह शुक्रवार, 21 फरवरी से Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है। आइए इस वॉच की खासियत और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
ProWatch X के दमदार फीचर्स
ProWatch X को तीन अलग-अलग स्ट्रैप वेरिएंट (सिलिकॉन, नायलॉन, और मेटल) में पेश किया गया है। इसमें Body Energy Monitoring, VO2 Max, HRV और इनबिल्ट GPS जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टवॉच फिटनेस, एडवेंचर और प्रोडक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।
कॉस्मिक ग्रे एल्यूमीनियम एलॉय फ्रेम डिजाइन इसे आकर्षक बनाता है। इसमें 1.43-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है और यह Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में 110+ स्पोर्ट्स मोड्स और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Explorer Suite (अल्टीमीटर, बैरोमीटर, कम्पास) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
ProWatch X की कीमत और लॉन्च ऑफर्स
ProWatch X की कीमत 4,499 रुपए है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे सिर्फ ₹3,999 में खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि पहले ग्राहक और हर 1000वें ग्राहक को ₹50,000 का हिमालयन ट्रेक जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, पहले 500 ग्राहकों को ₹2,999 कीमत वाले Probuds T24 TWS ईयरबड्स बिल्कुल फ्री मिलेंगे।