Logo
Babar Azam: पाकिस्तान में 5 टीमों के बीच वनडे टूर्नामेंट के रूप में चैंपियंस कप खेला जा रहा है। इसमें टीम के सभी प्लेयर्स खेल रहे हैं।

लाहौर. पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस कप में 2 पूर्व कप्तानों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। डोलफिंस टीम के मेंटॉर सरफराज अहमद विकेटकीपिंग के दौरान बाबर आजम को ट्रोल करते हुए नजर आए। 

क्या बोले सरफराज?
फैसलाबाद में गुरुवार को स्टैलियंस और डोलफिंस के बीच मैच खेला गया। स्टैलियंस ने पहले बैटिंग की, टीम से बाबर आजम और यासिर खान बैटिंग कर रहे। बाबर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे, तभी सरफराज कहने लगे, 'बस इनको बाबर-बाबर करने दो, इनको 40 ओवर खिला देंगे।'

बाबर ने दिया जवाब
बाबर ने सरफराज को बोल कर नहीं, बैट से जवाब दिया। उन्होंने नंबर-3 पर उतरकर 100 बॉल पर 104 रन की नॉटआउट पारी खेल दी। इस पारी में 7 चौके और 3 सिक्स शामिल रहे। उनकी पारी के दम पर स्टैलियंस ने 271 रन बना दिए। 

सरफराज ने क्या किया?
सरफराज अपनी बैटिंग के दौरान कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 15 गेंदें खेलीं और 5 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनकी टीम 25 ओवर में 97 रन ही बना सकी और 174 रन से मुकाबला हार गई। 

5379487