Virat kohli bcci: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों के लिए विदेशी दौरों पर परिवार की मौजूदगी को लेकर पॉलिसी बदलने पर विचार कर रहा। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब खिलाड़ी को अपनी पत्नी, बच्चों या गर्लफ्रेंड को लंबे समय तक अपने साथ रखने के लिए बोर्ड से पहले अनुमति लेनी होगी।
BCCI ने पहले भी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद एक निर्देश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि 45 दिन से ज्यादा लंबे दौरे पर खिलाड़ी सिर्फ 14 दिन तक अपने परिवार को साथ रख सकते हैं। वहीं, छोटे दौरे पर यह अवधि सिर्फ एक हफ्ते तक सीमित थी।
चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों ने खुद उठाया खर्च
हाल ही में दुबई में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के परिवार उनके साथ थे। हालांकि, उन्होंने टीम होटल में नहीं ठहरकर अलग से रहना पसंद किया और उनका खर्चा खुद खिलाड़ियों ने उठाया था।
कोहली बोले- परिवार मानसिक रूप से मजबूती देता
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के इनोवेशन लैब समिट में विराट कोहली ने खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव की बात कही। उन्होंने कहा, 'परिवार की भूमिका को समझाना मुश्किल है। जब बाहर मैदान पर कुछ तनावपूर्ण होता है, तो घर लौटकर परिवार के साथ रहना बहुत ग्राउंडिंग होता है। मैं अकेले कमरे में जाकर उदास नहीं रहना चाहता, मैं सामान्य रहना चाहता हूं।'
कपिल देव ने भी दी राय
1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा, 'यह फैसला बोर्ड का है, लेकिन मेरा मानना है कि परिवार की जरूरत है, साथ ही टीम के साथ भी हमेशा रहना चाहिए। इसमें संतुलन जरूरी है।'
BCCI जल्द ले सकता है फैसला
सूत्रों के मुताबिक, BCCI इस मुद्दे पर जल्द कोई नई गाइडलाइन जारी कर सकता है, जिसमें खिलाड़ियों को परिवार को साथ ले जाने के लिए पहले से अनुमति लेने की प्रक्रिया अपनानी पड़ सकती है।