Logo
IPL 2025: आईपीएल 2025 में 6 अप्रैल को KKR बनाम LSG मैच सुरक्षा कारणों से टल सकता है। दरअसल, 6 अप्रैल को रामनवमी है और इस दिन बंगाल में जुलूस निकलते हैं और पुलिस बल जुलूस की सुरक्षा में व्यस्त रहेगा, ऐसे में मैच को रीशेड्यूल करना पड़ सकता है।

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 6 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में होने वाला आईपीएल मैच टल सकता। इस मैच को लेकर कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा कारणों से मंजूरी नहीं दी, क्योंकि उसी दिन राम नवमी के मौके पर पूरे पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर जुलूस निकलेंगे।

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि राम नवमी पर राज्य भर में 20000 से ज्यादा जुलूस निकाले जाएंगे। इसी वजह से पुलिस बल की अधिक तैनाती अन्य जगहों पर रहेगी और स्टेडियम में 65 हजार दर्शकों की सुरक्षा कर पाना मुश्किल होगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ दो दौर की बैठक की। उन्होंने साफ कहा है कि पुलिस सुरक्षा के बिना इतनी भीड़ को मैनेज करना संभव नहीं है।

BCCI को दी जानकारी
CAB ने इस मुद्दे पर BCCI को भी सूचित कर दिया है। गांगुली ने कहा, 'अभी मैच में समय है, जल्द ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा। पिछले साल भी राम नवमी पर KKR का मैच रीशेड्यूल करना पड़ा था।'

आईपीएल की भव्य ओपनिंग सेरेमनी
आईपीएल 2025 की ओपनिंग 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में KKR और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से होगी। इससे पहले 35 मिनट की भव्य ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में सिंगर श्रेया घोषाल और एक्ट्रेस दिशा पाटनी परफॉर्म करेंगी। इसके अलावा, ICC चेयरमैन जय शाह और अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, 'ईडन गार्डन्स लंबे समय बाद इतनी बड़ी ओपनिंग सेरेमनी की मेज़बानी करने जा रहा है। टिकट के लिए भी काफी डिमांड है।'

पिछली बार भी हुआ था मैच शेड्यूल में बदलाव
गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले सीजन में भी राम नवमी के दिन सुरक्षा कारणों से KKR बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच रीशेड्यूल करना पड़ा था।

jindal steel jindal logo
5379487