Big Bash League final: बिग बैश लीग को नया चैंपियन मिल गया है। खिताबी मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। मिशेल ओवेन ने 42 गेंदों में 108 रन की तूफानी खेली। इसकी बदौलत होबार्ट हेरिकेन्स ने शानदार जीत दर्ज की। शानदार बल्लेबाजी के लिए मिशेल ओवेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मिशेल ओवेने ने तूफानी पारी में 6 चौके और 11 छक्के लगाए। उन्होंने मैच में कुल 11 छक्के लगाए। यह होबार्ट हरिकेंस की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले बेन मैकडरमोट एक पारी में 9 छक्के लगा चुके हैं।
You better believe it, Hobart!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 27, 2025
This is the moment the HURRICANES become BBL CHAMPIONS 🏆 #BBL14 pic.twitter.com/CgNshy0P5f
फाइनल में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिडनी थंडर्स ने 20 ओवर में 182 रन का स्कोर खड़ा किया। सिडनी थंडर्स की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए। वॉर्नर ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। जेसन सांघा ने 67 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के नाम रहा 2024, आईसीसी ने दिया बड़ा सम्मान; भारत का मान भी बढ़ाया
सिडनी थंडर्स के 182 रन के जवाब में होबार्ट हुरिकेंस ने 3 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। होबार्ट हरिकेंस की तरफ से ओपनर मिशेल ओवेन ने तूफानी आई। ओवन ने 257.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 42 गेंदों में 108 रन ठोक दिए। इसमें 11 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके शामिल हैं। बेन मैकडरमोट और मैथ्यू वेड ने मिलकर होबार्ट हरिकेंस को जीत दिला दी।
शानदार जीत के बाद होबार्ट हरिकेंस के कप्तान नाथन एलिस ने कहा- थंडर को बधाई, आपने सब कुछ खत्म कर दिया है और आपको खुद पर गर्व होना चाहिए। प्रायोजकों और लड़कों को धन्यवाद। मैं आप सभी लोगों से आश्चर्यचकित हूं। बहुत गर्व है, हमने शानदार क्रिकेट खेला और जीत के हकदार थे। होबार्ट के वफादारों को धन्यवाद दिए बिना नहीं रह सकता। यह तस्मानिया के सभी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए है। इसने मेरी जिंदगी बदल दी है। यह अतीत और वर्तमान के सभी खिलाड़ियों के लिए है। हमारे पास वास्तव में अद्भुत स्टाफ और बहुत सारा अनुभव है। हर कोई किसी न किसी बिंदु पर खड़ा हुआ है, यह समूह भाग्यशाली है।