Brendon Mcculum: इंग्लैंड ने टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम को ही वनडे और टी-20 टीम का कोच भी बना दिया है। मैक्कुलम अगले साल जनवरी में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना पद संभालेंगे। उनकी कोचिंग में टीम पहली सीरीज भारत में 5 टी-20 के रूप में खेलेगी।
मैक्कुलम मई 2022 में इंग्लैंड के टेस्ट कोच बनाए गए थे, अच्छे नतीजों को देखते हुए बोर्ड ने उनका कार्यकाल 2027 तक के लिए बढ़ा दिया। अब वह वनडे में भी टीम को कोचिंग देंगे।
मैथ्यू मॉट की जगह लेंगे
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्कस ट्रेस्कॉथिक इंग्लैंड के इंटरिम वनडे कोच होंगे। उनसे पहले मैथ्यू मॉट टीम के वनडे और टी-20 कोच थे। मैक्कुलम जनवरी 2025 से जिम्मेदारी संभालेंगे। मॉट इंग्लैंड के परमानेंट वनडे और टी-20 कोच थे, अब मैक्कुलम उनकी जगह लेंगे।
🚨 JUST IN: Brendon McCullum to take over as England men's white-ball head coach from January 2025 as ECB make a U-turn on their split-coaching model! #BrendonMcCullum #ECB #England pic.twitter.com/qJSywC72kT
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 3, 2024
वनडे वर्ल्ड कप में खराब परफॉर्मेंस के कारण फैसला लिया
2019 वनडे वर्ल्ड जीतने के बाद इंग्लैंड से 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन टीम अफगानिस्तान और श्रीलंका तक से हारकर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। टीम किसी तरह पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही, जिस कारण उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई भी कर लिया।
इंग्लैंड टीम फिर 2024 में अपना टी-20 वर्ल्ड कप टाइटल भी डिफेंड नहीं कर सकी। टीम ने सेमीफाइनल में जगह जरूर बनाई, लेकिन भारत से हारकर बाहर होना पड़ा। भारत ने ही साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट का खिताब भी जीता।
भारत के खिलाफ सीरीज जनवरी में
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज अगले साल जनवरी-फरवरी में शुरू होगी। 22, 25, 28 और 31 जनवरी को शुरुआती 4 टी-20 होंगे। 2 फरवरी को पांचवां टी-20 खेला जाएगा। 6, 9 और 12 फरवरी को 3 वनडे होंगे। 19 फरवरी से फिर पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी। टूर्नामेंट 9 मार्च तक खेला जाएगा।