Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद इन दोनों के भविष्य को लेकर संशय बढ़ता जा रहा। ये सवाल बार-बार सामने आ रहा कि ये दोनों कब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाएंगे। वैसे, विराट और रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। रोहित को कप्तानी सौंपी गई है। अब सवाल ये है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी दोनों इंटरनेशनल खेलते रहेंगे। इस पर, चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने बड़ा अपडेट दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के ऐलान के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित अगरकर ने भारतीय क्रिकेट में बदलाव को लेकर कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी में एक महीना बाकी है। इन खिलाड़ियों (रोहित-विराट) ने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है... चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद हम देखेंगे, हमारे पास बैठकर यह आकलन करने के लिए थोड़ा और समय है कि हर कोई कहां है। सिर्फ़ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि हम आगे कहां जा रहे हैं। लेकिन फिलहाल, हमारा ध्यान वनडे क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी पर है।'
ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज में 1-3 से करारी हार के बाद रोहित और विराट की टेस्ट फॉर्म सवालों के घेरे में आ गई थी। केवल तीन टेस्ट खेलने वाले रोहित ने 6.20 की औसत से रन बनाए, जबकि कोहली ने पर्थ में नाबाद शतक बनाने के बावजूद 23.75 की औसत से रन बनाए।
भारत के बदलाव के दौर से गुज़रने के साथ, उम्मीद है कि ये दोनों सुपरस्टार घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे और अपनी फॉर्म में लौटेंगे और टीम में अपनी जगह को सही साबित करेंगे। इसी को देखते हुए, रोहित ने सोमवार को पुष्टि की कि वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ़ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए खेलेंगे। हालांकि, विराट चोट की वजह से रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। उन्हें दिल्ली के स्क्वॉड में चुना गया था लेकिन उन्होंने बीसीसीआई की मेडिकल टीम को ये जानकारी दी थी कि उनके गर्दन का दर्द अबतक ठीक नहीं हुआ है। इसी वजह से वो रणजी ट्रॉफी में नहीं उतरेंगे।