Champions Trophy: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने पर नाराजगी जताई। करुण ने विजय हजारे ट्रॉफी में 700 से अधिक की औसत से रन बनाए थे। उन्होंने 5 शतक ठोके थे। इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में नहीं चुना गया।
हरभजन सिंह ने एक्स पर लिखा, 'क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है जब आप खिलाड़ियों को फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुनते हैं? #करुण नायर।' नायर विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में एक सीजन में 5 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं और उनका औसत 400 के करीब रहा, जो लिस्ट-ए टूर्नामेंट में 8 या उससे अधिक मैच खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ है। हालांकि, सवाल यह था कि नायर किसकी जगह लेते? चूंकि नायर विकेटकीपिंग नहीं करते, इसलिए उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह पर आना चाहिए था। लेकिन, श्रेयस का हालिया फॉर्म बहुत अच्छा था और विश्व कप 2023 में भी उन्होंने 500 प्लस रन बनाए थे।
Is there a point playing Domestic cricket when you don’t pick players based on form & performance ? #KarunNair
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 18, 2025
हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगर वनडे टीम में भी बदलाव होता है तो नायर को मौका मिल सकता है। हालांकि, अभी रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान हैं, इसलिए टीम प्रबंधन रिजर्व खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा। भारतीय स्क्वॉड की अगर बात करें तो यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में मौका मिला है। वहीं 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है। मोहम्मद सिराज को ड्रॉप किया गया है। टीम में 4 ऑलराउंडर को चुना गया है।