Logo
Under 19 Women's T20 World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया। भारत ने वेस्टइंडीज को महज 80 गेंद में ऑल आउट कर दिया और फिर जीत के लक्ष्य को महज 26 गेंद में हासिल कर लिया।

Under 19 Women's T20 World Cup 2025: आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने जीत से आगाज किया। टीम इंडिया ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को धूल चटाई। वेस्टइंडीज ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 13.2 ओवर में 44 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 4.2 ओवर यानी 26 गेंद में महज 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जीत गेंदबाजों का बड़ा हाथ रहा। 

परुनिका सिसोदिया, आयुषी शुक्ला और वीजे जोतिषा ने शानदार गेंदबाजी की। परुनिका ने 2.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, आयुषी ने 4 ओवर में महज 6 रन दिए और वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जोतिषा ने 2 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस मैच में भारतीय कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमने का मौका ही नहीं दिया। वेस्टइंडीज के 11 में से 9 बैटर्स दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए। 

वेस्टइंडीज की तरफ से असाबी कैलेंडर ने 11 और कनिका कैसर ने 15 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। कैरेबियाई टीम सिर्फ 80 गेंद खेल पाई और 44 रन ही जोड़ सकी। 45 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। दूसरी गेंद पर ही भारत को पहला झटका लगा था। पहली गेंद पर चौका जमाने वालीं गोंगडी त्रिशा आउट हो गईं। इसके बाद भारत का कोई और विकेट नहीं गिरा और जी कमलिनी (16) और सानिका चालके (18) ने तूफानी पारी खेल 26 गेंद में मैच खत्म कर दिया। 

5379487