PBKS IPL 2025: आईपीएल 2024 में 14 में से सिर्फ 5 मैच जीतकर पंजाब किंग्स (PBKS) पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही थी। लगातार खराब प्रदर्शन से जूझती इस टीम ने आईपीएल 2025 के लिए बड़े बदलाव किए हैं। नया कप्तान, नया कोच और नए खिलाड़ी के साथ PBKS इस बार टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी का इरादा रखती है।

इस बार टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है, जिन्होंने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जिताया था। वहीं, कोच के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग टीम से जुड़े हैं, जो इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे। टीम ने पुराने खिलाड़ियों में सिर्फ प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया, जबकि स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह को राइट-टू-मैच कार्ड से 18 करोड़ में वापस खरीदा।

ऑस्ट्रेलियाई तड़का और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार
PBKS ने इस बार ऑक्शन में पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर दांव खेला है —ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी और जेवियर बार्टलेट। मैक्सवेल पहले भी पंजाब के लिए खेल चुके हैं और उनकी वापसी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है।

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसन भी टीम में हैं। तेज गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन, यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह जैसे विकल्प मौजूद हैं, वहीं स्पिन में युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार टीम को मजबूती देंगे।

इन नए चेहरों पर रहेंगी नजरें
टीम के लिए ओपनर प्रियांश आर्य पर सबकी नजरें रहेंगी, जिन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के जड़कर 50 गेंदों में 120 रन बनाए थे। उन्हें 3.8 करोड़ में खरीदा गया है। मुंबई के ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिनिशर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था, वह भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

चोट से वापसी की तैयारी में खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की फिटनेस पर संशय बना हुआ है, क्योंकि वह हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। वहीं, युवा बल्लेबाज मुशीर खान कार दुर्घटना के बाद अब ट्रेनिंग पर लौटे हैं और पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।