Logo
Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women:  विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का छठवां मैच बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने यूपी वारियर्स (UPW) के बीच वडोदरा में खेला गया। इसमें दिल्ली ने यूपी को7 विकेट से हरा दिया। 

Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women:  विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का छठवां मैच बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने यूपी वारियर्स (UPW) के बीच वडोदरा में खेला गया। इसमें दिल्ली ने यूपी को 7 विकेट से हरा दिया।  एनाबेल सदरलैंड के आलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

यूपी वारियर्स (UPW) ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए मेग लैनिंग ने शानदार अर्धशतकीय पारी (69) खेली। आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। एनाबेल सदरलैंड (41) और मैरिजान कप्प (29) की मदद से DC ने जीत हासिल की।

167 रनों के मामूली टारगेट का पीछा करने उतरी कैपिटल की सलामी जोड़ी शैफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने पावरप्ले में तेजी से रन बटोरे। उन्होंने यूपी वारियर्स के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी। पहली सफलता कप्तान दीप्ति शर्मा को मिली, उन्होंने शेफाली को 26 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद दूसरे ओवर में Sophie Ecclestone ने जेमिमा रॉड्रिक्स को जीरो पर आउट कर दिया। 

दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दो झटके के बाद भी लैनिंग ने रन बनाने गति जारी रखी और अर्धशतक बनाया। एना बेल सदरलैंड के साथ उनकी 49 रन की साझेदारी
ने कैपिटल को ट्रैक पर बनाए रखा और यूपी वॉरियर्स को जीत से दूर रखा।

फील्डिंग की समस्या यूपी वॉरियर्स को परेशान करती रही, क्योंकि  मारिजाने काप और सदरलैंड ने कैपिटल को जीत के करीब ले जाना जारी रखा। सदरलैंड (35 गेंदों में 41*) को एक बार ड्रॉप किया गया , जबकि काप (17 गेंदों में 29*) को दो जीवनदान मिले, क्योंकि डीसी ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य पीछा किया। 

मैच में इससे पहले डीसी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने के निर्णय को जारी रखा। यूपी वॉरियर्स ने शानदार शुरुआत की। पॉवर प्ले में बिना किसी नुकसान 66रन बना डाले। लेकिन सलामी जोड़ी वृंदा और किरण नवगिरे के आउट होने के बाद  लगातार विकेट गिरे। देखते-देखते यूपी के 82 रन पर 4 विकेट गिर गए। 

यूपी की पारी को स्वेता सेहरावत के 37 (33) और चिनेल हेनरी के 15 गेंदों पर 33* रनों ने फिर से संभाला। कैपिटल ने अंतिम तीन ओवरों में जोरदार पलटवार किया। उन्होंने सिर्फ 16 रन देकर यूपी को 166/7 पर रोक दिया।

 

5379487